IT के रडार पर कैसे आ गईं एकता कौशिक, आजम खान से करीबी, लग्जरी गाड़ियों के शौक ने बढ़ाई मुश्किल?

Ekta Kaushik News: बताया जा रहा है कि एकता ने आजम खान के बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है और अदीब की पत्नी के साथ भी उनकी दोस्ती गहरी है। वह आजम परिवार के हर कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं। बीमार होने के बाद आजम खान जब मेदांता अस्पताल में भर्ती थे तो एकता अस्पताल में उनकी तीमारदारी करती रहीं।

Ekta Kaushik News: गाजियाबाद के राजनगर में रहने वालीं एकता कौशिक चर्चा में हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान एवं उनके परिवार से उनके करीबी रिश्ते होने की बात कही जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को आजम खान और उनके अल-जौहर ट्रस्ट एवं विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों के ठिकानों पर जो छापेमारी की उसमें एकता भी हैं। खास बात यह है कि बाकी जगहों पर छापेमारी जहां खत्म हो गई वहीं आजम खान के एवं एकता के आवास पर आईटी की रेड अभी जारी है। सवाल यह है कि एकता अचानक से आईटी की रडार पर क्यों आ गईं?

आजम खान के बेटे अदीब के साथ पढ़ाई

बताया जा रहा है कि एकता ने आजम खान के बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है और अदीब की पत्नी के साथ भी उनकी दोस्ती गहरी है। वह आजम परिवार के हर कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं। बीमार होने के बाद आजम खान जब मेदांता अस्पताल में भर्ती थे तो एकता अस्पताल में उनकी तीमारदारी करती रहीं। इस दौरान आजम के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आईं। सपा नेता के परिवार से एकता की करीबी के चलते उन्हें आजम खान की 'मुंह बोली बेटी' भी कहा जाता है।

अल-जौहर ट्रस्ट पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप

आजम खान अल-जौहर ट्रस्ट पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इसलिए वह जांच के घेरे में है। जांच एजेंसियां ट्रस्ट एवं विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों की जांच कर रही है। एकता जौहर ट्रस्ट की सदस्य नहीं हैं लेकिन कहा जाता है कि आजम खान ने ट्रस्ट की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी थी। वह ट्रस्ट एवं विवि के कामकाज को देखती थीं। कहा यह भी जा रहा है कि ट्रस्ट को मिली रकम में हेरा-फेरी की गई है। ट्रस्ट का हिसाब-किताब भी एकता देखा करती थीं। खबर यह भी है कि बीते एक महीने में एकता ने जगुआर, मर्सिडीज और BMW जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदीं।

End Of Feed