Rohan Mirchandani: एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक ने ले ली जान

Rohan Mirchandani: एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वो 42 साल के थे और शनिवार को अचानक आए हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली।

रोहन मीरचंदानी का निधन (फोटो- Epigamia)

Rohan Mirchandani: एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। एपिगैमिया की मूल कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के वरिष्ठ नेतृत्व ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इस खबर की पुष्टि की। एनवाईयू स्टर्न और व्हार्टन स्कूल के पूर्व छात्र मीरचंदानी ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी।

एपिगैमिया ने क्या कहा

एक संयुक्त बयान में, अंकुर गोयल (सीओओ और संस्थापक सदस्य) और उदय ठक्कर (सह-संस्थापक और निदेशक) ने कहा- “एपिगैमिया परिवार में हम सभी इस पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। रोहन हमारे गुरु, मित्र और नेता थे। हम उनके सपने को मजबूती और शक्ति के साथ आगे बढ़ाने के अपने संकल्प पर कायम हैं। रोहन की दृष्टि और मूल्य हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे क्योंकि हम उनके द्वारा बनाई गई नींव का सम्मान करने के लिए मिलकर काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका सपना फलता-फूलता रहे।''

End Of Feed