गजराज प्रणाली से कैसे बचेगी हाथियों की जान? कब आयेगी पहली बुलेट ट्रेन.. रेल मंत्री ने दी जानकारी
Indian Railway: रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच के साथ ही वन क्षेत्रों में हाथियों को ट्रेन से कटने से बचाने के लिए एक नयी तकनीक ईजाद की गयी है। इसे असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु एवं उत्तराखंड में 700 किलोमीटर से अधिक रेलमार्ग पर लगाया जाएगा।
रेलवे ट्रैक पर लगेगी गजरात तकनीक
Indian Railway: देश के कुछ राज्यों में जहां पर हाथियों की संख्या काफी ज्यादा है और वहां से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर अक्सर हाथियों के झुंड देखे जाते हैं और कई बार ये हाथी हादसों का शिकार हो जाते है। रेलवे ने जंगलों से निकलने वाली रेललाइनों पर हाथियों के कट कर मरने से बचाने के लिए एक नयी तकनीक विकसित की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस तकनीक से ट्रैक पर हाथियों के साथ होने वाले हादसों में कमी आएगी। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में हर साल ट्रेन की टक्कर से औसतन 20 हाथियों की मौत हो जाती है।
क्या है गजराज तकनीक ?
रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच के साथ ही वन क्षेत्रों में हाथियों को ट्रेन से कटने से बचाने के लिए एक नयी तकनीक ईजाद की गयी है और इसे असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु एवं उत्तराखंड में 700 किलोमीटर से अधिक रेलमार्ग पर यह तकनीक लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक ओएफसी लाइन में सेंसर के सहारे काम करेगी जो 200 दूर से हाथियों की पदचाप की तरंगों को पहचान करके इंजन में लोकोपायलट को अलार्म देख कर सतर्क कर देगी। "उन्होंने इस तकनीक का नाम गजराज रखने की बात कही"।
कई उपकरणों की एकीकृत तकनीक है कवच
रेल मंत्री ने कहा कि कवच दरअसल कई उपकरणों की एकीकृत तकनीक है। स्टेशन कवच, लोको कवच, कवच टावर्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी), वायरलेस लोको टावर, ट्रैक उपकरण और सिगनल, कवच प्रणाली के अंतर्गत आते हैं। इस प्रणाली में सुरक्षा प्रणाली एवं संचार प्रणाली की दो अलग अलग लेयर रखीं गयीं हैं। उन्होंने कहा कि इस समय तीन कंपनियां – मेधा, एचबीएल और कार्नेक्स उत्पादन कर रहीं हैं जबकि जीजी ट्रॉनिक्स को हाल में मंजूरी दी गयी है। दो अन्य कंपनियों -क्योंसन एवं सीमेंस के प्रस्ताव विचाराधीन हैं।
देश मे कब से कबसे दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
देश में लंबे समय से बुलेट ट्रेन का इंतजार हो रहा है और अब इसके आने की तारीख भी तय कर ली गई है, जल्द ही लोग बुलेट ट्रेन की स्पीड का आनंद उठा सकते हैं, इसके ट्रैक का काम भी तेजी के साथ चल रहा है वहीं कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। बुलेट ट्रेन के ट्रैक का काम अगस्त 2026 में पूरा हो जाएगा।
2022-23 में 640 करोड़ यात्रियों ने किया सफर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बताया कि भारत में नई ट्रेनों की संख्या कोरोना महामारी से पहले की तुलना में बढ़ गई है, जिसमें 1,768 मेल/एक्सप्रेस से बढ़कर अब 2,124 हो गई है, और 5,626 उपनगरीय सेवाओं से बढ़कर अब 5,774 हो गई है। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में यात्री ट्रेनों की संख्या 2,792 से बढ़कर 2,856 हो गई है। कुल मिलाकर, रेलवे ने 2022/23 में 640 करोड़ यात्रियों को सेवा दी और 23/24 का लक्ष्य 750 करोड़ है।
अधिक कोहरे के वजह ट्रेन अब कम होंगी कैंसल
रेल मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार अधिक कोहरे की वजह से ट्रेन कैंसिल नहीं होंगी। बड़े स्तर पर Fog सेफ्टी डिवाइसेज लगाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited