बांग्लादेश में कितने हिंदुओं पर हमले हुए? मोदी सरकार ने पेश कर दिया आकंड़ा, पाकिस्तान का भी बताया हाल

बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा और किसी भी भारत के पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले नहीं हुए हैं। बांग्लादेश में इस साल हिंदुओं पर हमलों में तेजी देखने को मिली है।

बांग्लादेश में दर्जनों हिंदू परिवारों पर हमला

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में कितने हिंदुओं पर हमले
  • मोदी सरकार ने दिया लोकसभा में आंकड़ा
  • पाकिस्तान में भी हिंदुओं पर हमले बढ़े

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की कई खबरें आ चुकी हैं। इसे लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव भी है, अब मोदी सरकार ने वो आकंड़ा पेश कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश में कितने हिंदुओं पर हमला हुआ है। इसके साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान में कितने हिंदुओं पर हमला हुआ है।

बांग्लादेश में कितने हिंदुओं पर हमला

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में इस साल आठ दिसंबर तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कुल 2,200 मामले सामने आए हैं और भारत को उम्मीद है कि ढाका उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

End Of Feed