पांच साल में कितनी नई ट्रेनें चलीं? रेलमंत्री ने संसद में बताया, साथ में वंदे भारत भी गिना दिया

वंदे भारत को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन किसी अन्य ट्रेन की जगह नहीं आई है। वंदे भारत ट्रेन वर्तमान समय 760 किलोमीटर की दूरी कवर करती है।

पिछले 5 साल में कितनी नई ट्रेनें चलीं

मुख्य बातें
  • पिछले पांच सालों में 772 नई ट्रेनें
  • अभी के समय में 102 वंदे भारत ट्रेन
  • रेलमंत्री ने राज्यसभा में दिए आंकड़े

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। जिसके बाद से रेल मंत्री और सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेरे हुए हैं। जिसके बाद शुक्रवार को राज्यसभा में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने पिछले पांच सालों में सैकड़ों नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।

पांच साल में कितनी नई ट्रेनें

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2019-2020 से 2023-2024 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क में 100 वंदे भारत सहित 772 ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं। रेल मंत्री ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया ‘‘विभिन्न वर्गों के यात्रियों की यात्रा संबंधी जरूरतें पूरी करने के लिए, भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे एक्सप्रेस ट्रेनें, सुपरफास्ट ट्रेनें, पैसेंजर/मेमू/डेमू ट्रेनें और उपनगरीय सेवाएं शुरू करती है और उनका संचालन करती है।’’

End Of Feed