नागपुर हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन: अब तक कुल 84 लोग गिरफ्तार, अफवाह फैलाने वालों पर भी गिरी गाज
क्या आप जानते हैं कि नागपुर हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, अब तक कुल कितने लोग गिरफ्तार किए गए हैं? इससे जुड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के अलावा, सोशल मीडिया पर 140 से अधिक भड़काऊ पोस्ट की पहचान की गई है।



नागपुर हिंसा मामले में अब तक 84 लोग गिरफ्तार ।
Nagpur Violence Case: महाराष्ट्र पुलिस ने नागपुर हिंसा के सिलसिले में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10 FIR दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4 FIR नागपुर साइबर सेल पुलिस ने दर्ज की है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस में विधानसभा में अफवाह फैलाए जाने की साजिश का खुलासा किया था।
नागपुर हिंसा मामले में अब तक 84 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। गृह राज्य मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का डर पैदा किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
मंत्री ने कहा- मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस
कदम ने कहा कि दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिखाएंगे कि पुलिस का डर क्या होता है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पुलिस का मनोबल प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कदम ने कहा, ‘‘पुलिस हिंसा के पीछे के मुख्य षड्यंत्रकारी की तलाश कर रही है।’’ मंत्री ने सोशल मीडिया पर गलत वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोशल मीडिया पर 140 भड़काऊ पोस्ट की पहचान की गई
महाराष्ट्र साइबर ने नागपुर हिंसा को लेकर सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के इरादे से सोशल मीडिया मंचों पर साझा किए गए 140 से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट की पहचान की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ये आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम, ‘एक्स’ और यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्री को तत्काल हटाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम 2000 की धारा 79(3)(बी) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
अधिकारी के अनुसार, आपत्तिजनक सामग्री जिन खातों से प्रसारित की गई थी, उन्हें संचालित करने वाले लोगों की वास्तविक पहचान उजागर करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर ने नागपुर सिटी साइबर पुलिस थाने के साथ समन्वय करके नागपुर दंगों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री (लिखित संदेश, फोटो, वीडियो, ऑडियो) प्रसारित करने में शामिल कई सोशल मीडिया खातों की पहचान की है।
बांग्लादेश से संचालित एक फेसबुक अकाउंट की पहचान
नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा के पहले और बाद मे सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर नागपुर पुलिस की साइबर सेल कार्रवाई कर रही है। कई ऐसे एकाउंट्स और उनका इस्तेमाल करने वालो की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित एक फेसबुक अकाउंट की पहचान की है, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी।
यह खतरनाक पोस्ट एक बांग्लादेशी यूजर द्वारा किया गया था, जिसमें उसने लिखा था कि सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में और बड़े दंगे होंगे। जांच से पता चला कि उक्त अकाउंट संचालित करने वाला व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है और उसने यह संदेश बांग्लादेश से पोस्ट किया था। साइबर सेल ने फेसबुक से संपर्क कर उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है। साइबर सेल ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी असत्यापित जानकारी पर विश्वास न करें और अफवाहों को फैलाने से बचें।
पुलिस पर पथराव किया गया और फेंके गए थे पेट्रोल बम
सोमवार रात मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था और पेट्रोल बम फेंके गए थे। हिंसा में डीसीपी स्तर के तीन अधिकारियों सहित कुल 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर चलाई गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'
'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान
Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू
Gujarat Wildfire: अंबाजी के दांता कांसा जंगलों में लगी भीषण आग, 2 KM इलाके तक फैली, काले धुएं का उठ रहा गुबार
Waqf Bill: वक्फ बिल को 'लुटेरों का (संशोधन) कानून' कहा जाना चाहिए, असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited