Pran Pratishtha Invitation: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कितने राजकीय अतिथि? कुल 8000 के करीब गणमान्य आमंत्रित

Pran Pratishtha Invitation: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित राजकीय अतिथियों की सूची में शामिल हैं।

22 जनवरी को होना है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (फोटो- Pixabay)

Pran Pratishtha Invitation: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसके लिए देश भर में जश्न का माहौल जारी है। इसी बीत अब राजकीय गेस्टों की लिस्ट आने लगी है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रित अतिथि कहां रहेंगे और कैसे जाएंगे, इसकी भी जानकारी सामने आने लगी है।

राजकीय अतिथि

पीटीआई के अनुसार अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित राजकीय अतिथियों की सूची में शामिल हैं। सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, पुत्रवधू श्लोका तथा होने वाली पुत्रवधू राधिका मर्चेंट के भी नाम हैं। राजकीय अतिथियों की सूची में प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, शीर्ष फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed