Mobile Apps पर कितना समय बिताते हैं भारतीय? जानें
Mobile Apps usage in India and Other Countries: मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के नए शोध में सामने निकलकर आए डेटा से यह भी पता चला है कि तीन बाजारों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील) के उपभोक्ता अब प्रतिदिन पांच घंटे से अधिक ऐप्स पर बिताते हैं। बता दें कि भारत 2021 में ऐप डाउनलोड के मामले में शीर्ष 20 मोबाइल बाजारों में दूसरे स्थान पर था, जिसका लगभग 27 बिलियन डाउनलोड था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
- Smartphones बना रहे दुनिया वालों को अपना आदी?
- भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ने 2021 में हर रोज औसतन 4.7 घंटे ऐप्स किए यूज
- 'यूजर्स ने स्मार्टफोन पर बिताए वक्त को दोगुना कर दिया'
अगर नहीं तो यही बताने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के नए शोध के अनुसार बताया गया कि भारत के साथ विश्व भर में स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग मोबाइल ऐप्स पर दिन भर में छह घंटे या उससे अधिक समय बिताने की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि इंडोनेशिया और सिंगापुर में यूजर्स मोबाइल पर दिन में 5.7 घंटे तक बिताने लगे हैं।
भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ने साल 2021 में हर रोज औसतन 4.7 घंटे, 2020 में 4.5 घंटे और 2019 में 3.7 घंटे के लिए अपने ऐप्स का इस्तेमाल किया। नए शोध की मानें तो इस साल जून तिमाही (क्वार्टर 2) में भारत में स्मार्टफोन उपयोगकर्ता औसतन अब भी दिन में चार घंटे से अधिक समय ऐप्स पर बिता रहे हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि लॉकडाउन के समय यूजर्स ने जमकर फोन यूज किया था। वैसे, उस ट्रेंड में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। यूजर्स ने स्मार्टफोन पर बिताए समय को दोगुना कर दिया है।"
डेटा से पता चला है कि तीन बाजारों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील) के उपभोक्ता अब प्रतिदिन पांच घंटे से अधिक ऐप्स पर बिताते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "इस बीच 13 क्षेत्रों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, रूस, तुर्की, अमेरिका, यूके) में उपयोगकर्ता अब प्रति दिन चार घंटे से अधिक बिताते हैं।"
यह भी बताया गया, "पिछले दो वर्षों में, सिंगापुर 4.1 से 5.7 घंटे तक पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया में, 3.6 घंटे से 4.9 घंटे -- दोनों देशों ने 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।" भारत 2021 में ऐप डाउनलोड के मामले में शीर्ष 20 मोबाइल बाजारों में दूसरे स्थान पर था, जिसका लगभग 27 बिलियन डाउनलोड था। अधिकांश देशों में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं ने 2021 में वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप देखने में बिताए कुल घंटों में वृद्धि देखी गई। (आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
GPS के भरोसे जा रही थी कार, पुल से नीचे गिरी, तीन लोगों की मौत, बरेली में सामने आई घटना
'महिलाओं का अपमान करने वाला राक्षस', महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मिली हार पर कंगना रनौत का हमला
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा के बाद 20 लोग हिरासत में लिए गए, इंटरनेट सेवा बंद
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited