Mobile Apps पर कितना समय बिताते हैं भारतीय? जानें

Mobile Apps usage in India and Other Countries: मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के नए शोध में सामने निकलकर आए डेटा से यह भी पता चला है कि तीन बाजारों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील) के उपभोक्ता अब प्रतिदिन पांच घंटे से अधिक ऐप्स पर बिताते हैं। बता दें कि भारत 2021 में ऐप डाउनलोड के मामले में शीर्ष 20 मोबाइल बाजारों में दूसरे स्थान पर था, जिसका लगभग 27 बिलियन डाउनलोड था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
मुख्य बातें
  • Smartphones बना रहे दुनिया वालों को अपना आदी?
  • भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ने 2021 में हर रोज औसतन 4.7 घंटे ऐप्स किए यूज
  • 'यूजर्स ने स्मार्टफोन पर बिताए वक्त को दोगुना कर दिया'

Mobile Apps usage in India: स्मार्टफोन्स की स्मार्टनेस के चलते ये बहुत हद तक हमारी लाइफ लाइन बनते जा रहे हैं। फिर चाहे कुछ गूगल (इंटरनेट पर सर्च) करना हो, किसी चीज का पेमेंट (बिल आदि) या फिर बाइक-टैक्सी बुक करनी हो...ऐसे रोजमर्रा के हमारे और आपके सारे काम मोबाइल पर ऐप्स के जरिए आसान बन जाते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि इन ऐप्स पर भारतीयों के साथ दुनिया भर के लोग कितना समय खर्च कर देते हैं?

संबंधित खबरें

अगर नहीं तो यही बताने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के नए शोध के अनुसार बताया गया कि भारत के साथ विश्व भर में स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग मोबाइल ऐप्स पर दिन भर में छह घंटे या उससे अधिक समय बिताने की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि इंडोनेशिया और सिंगापुर में यूजर्स मोबाइल पर दिन में 5.7 घंटे तक बिताने लगे हैं।

संबंधित खबरें

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ने साल 2021 में हर रोज औसतन 4.7 घंटे, 2020 में 4.5 घंटे और 2019 में 3.7 घंटे के लिए अपने ऐप्स का इस्तेमाल किया। नए शोध की मानें तो इस साल जून तिमाही (क्वार्टर 2) में भारत में स्मार्टफोन उपयोगकर्ता औसतन अब भी दिन में चार घंटे से अधिक समय ऐप्स पर बिता रहे हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि लॉकडाउन के समय यूजर्स ने जमकर फोन यूज किया था। वैसे, उस ट्रेंड में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। यूजर्स ने स्मार्टफोन पर बिताए समय को दोगुना कर दिया है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed