14 मिनट का चमत्कार, वंदे भारत ट्रेनों की मिनटों में ही सफाई, जापान से लिया आइडिया
वंदे भारत ट्रेनों में समय के पालन और सुधार के लिए रेलवे ने जापान की बुलेट ट्रेनों से सीख ली है, जिन्हें सात मिनट के भीतर साफ किया जाता है और दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है।
14 मिनट में ट्रेनों की सफाई
14 Minutes Miracle: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने रविवार को ऐसा काम किया जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। इन्होंने सिर्फ 14 मिनट में कई वंदे भारत ट्रेनों की सफाई कर डाली। ये एक नई पहल है जिसे औपचारिक रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली कैंट में लॉन्च किया। रेलवे स्टेशन का लक्ष्य सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की सफाई के समय को तीन से चार घंटे से घटाकर सिर्फ 14 मिनट करना है। शिरडी, सोलापुर, अहमदाबाद, कासरगोड, पुरी, गुवाहाटी, रांची और चेन्नई सहित कई स्टेशनों पर 29 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था एक साथ शुरू की गई और ऐसा अब रोज़ाना ही किया जाएगा।
14 मिनट का चमत्कार
वंदे भारत ट्रेनों में समय के पालन और सुधार के लिए रेलवे ने जापान की बुलेट ट्रेनों से सीख ली है, जिन्हें सात मिनट के भीतर साफ किया जाता है और दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा है कि पहले से सफाई के काम में जुटे कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी किए बिना सफाई कर्मियों की दक्षता, कौशल और कामकाजी रवैये को बढ़ाकर यह संभव किया गया है।
नई पहल सितंबर में भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान-स्वच्छता-Hi-सेवा अभियान- के साथ मेल खाती है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर पर कई वीडियो पोस्ट किए जहां रेलवे कर्मचारियों को वंदे भारत ट्रेनों की सफाई करते देखा जा सकता है। तिरुपति रेलवे स्टेशन पर 14 मिनट चमत्कार योजना के तहत सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रभावी ढंग से सफाई की गई।
इस अभियान के तहत पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस की राउरकेला रेलवे स्टेशन पर तेज और कुशल सफाई की गई। जयपुर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की भी 14 मिनट में सफाई की गई। बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 14 मिनट में साफ कर दिया गया।
रेल मंत्री ने कहा है कि यह अवधारणा अन्य ट्रेनों में धीरे-धीरे लागू होगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत से शुरू करके हम इसी अवधारणा को धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी लागू करेंगे, जिसका उनकी समयपालनता में सुधार पर व्यापक असर पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
15 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा, MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited