14 मिनट का चमत्कार, वंदे भारत ट्रेनों की मिनटों में ही सफाई, जापान से लिया आइडिया

वंदे भारत ट्रेनों में समय के पालन और सुधार के लिए रेलवे ने जापान की बुलेट ट्रेनों से सीख ली है, जिन्हें सात मिनट के भीतर साफ किया जाता है और दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है।

14 मिनट में ट्रेनों की सफाई

14 Minutes Miracle: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने रविवार को ऐसा काम किया जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। इन्होंने सिर्फ 14 मिनट में कई वंदे भारत ट्रेनों की सफाई कर डाली। ये एक नई पहल है जिसे औपचारिक रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली कैंट में लॉन्च किया। रेलवे स्टेशन का लक्ष्य सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की सफाई के समय को तीन से चार घंटे से घटाकर सिर्फ 14 मिनट करना है। शिरडी, सोलापुर, अहमदाबाद, कासरगोड, पुरी, गुवाहाटी, रांची और चेन्नई सहित कई स्टेशनों पर 29 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था एक साथ शुरू की गई और ऐसा अब रोज़ाना ही किया जाएगा।

14 मिनट का चमत्कार

वंदे भारत ट्रेनों में समय के पालन और सुधार के लिए रेलवे ने जापान की बुलेट ट्रेनों से सीख ली है, जिन्हें सात मिनट के भीतर साफ किया जाता है और दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा है कि पहले से सफाई के काम में जुटे कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी किए बिना सफाई कर्मियों की दक्षता, कौशल और कामकाजी रवैये को बढ़ाकर यह संभव किया गया है।

नई पहल सितंबर में भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान-स्वच्छता-Hi-सेवा अभियान- के साथ मेल खाती है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर पर कई वीडियो पोस्ट किए जहां रेलवे कर्मचारियों को वंदे भारत ट्रेनों की सफाई करते देखा जा सकता है। तिरुपति रेलवे स्टेशन पर 14 मिनट चमत्कार योजना के तहत सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रभावी ढंग से सफाई की गई।

End Of Feed