महाराष्ट्र चुनाव में डूबी राज ठाकरे की लुटिया, लेकिन उद्धव ठाकरे की करवा गए मौज

भले ही राज ठाकरे की पार्टी के अस्तित्व पर संकट गहरा रहा हो, लेकिन इस पार्टी ने उद्धव ठाकरे को जाने-अनजाने सीटें जीतने में भारी मदद की। किस तरह से उनकी पार्टी ने उद्धव की शिवसेना को फायदा पहुंचाया, इसे समझते हैं।

चुनाव में राज ठाकरे ने पहुंचाया उद्धव को फायया

Raj Thackeray helped Uddhav Shiv Sena: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति की आंधी से सभी पार्टियां उड़ गई। विपक्षी गठबंधन एमवीए को 50 से भी कम सीटों पर सिमट गई और उसे अब तक ऐसी करारी हार पर यकीन नहीं हो रहा। वहीं, इस चुनाव में महाराष्ट्र की सियासत का बड़ा चेहरा राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और उसे एक भी सीट नहीं मिली। हालत ये है कि उनकी पार्टी एमएनएस की मान्यता ही रद्द होने की नौबत आ गई है। भले ही राज ठाकरे की पार्टी के अस्तित्व पर संकट गहरा रहा हो, लेकिन इस पार्टी ने उद्धव ठाकरे को जाने-अनजाने सीटें जीतने में भारी मदद की। किस तरह से उनकी पार्टी ने उद्धव की शिवसेना को फायदा पहुंचाया, इसे समझते हैं।

राज ठाकरे ने उद्धव की कराई मौजमहाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चुनाव के नतीजों को प्रभावित किया। एमएनएस के कारण ही मुंबई पर शिव सेना (यूबीटी) का प्रदर्शन अच्छा रहा। उद्धव सेना द्वारा जीती गई 20 सीटों में से 10 पर फैसला एमएनएस उम्मीदवारों को मिले वोटों से कम अंतर से हुआ। यानी एक तरह से मुंबई की 10 सीटों पर उद्धव की शिवसेना की जीत में योगदान एमएनएस का रहा। मुंबई में 10 में से आठ सीटों पर करीबी मुकाबले में उद्धव की शिवसेना ने बाजी मारी। इनमें से 8 सीटों पर एमएनएस उम्मीदवारों ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना से वोट छीन लिए, जिससे उद्धव सेना को मुंबई में अपना गढ़ बरकरार रखने में मदद मिली।

मुंबई की इन सीटों पर उद्धव को फायदा

माहिम: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने इस सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें 33,062 वोट मिले। शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार महेश सावंत ने 1,316 वोटों के अंतर से शिवसेना के सदा सर्वंकर को हराकर सीट जीती।

वर्ली: आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8,801 वोटों से हराया। एमएनएस उम्मीदवार संदीप देशपांडे को 19,367 वोट मिले।

End Of Feed