ऐसे हुई थी एस जयशंकर की अपनी जापानी पत्नी क्योको से मुलाकात, लाइमलाइट से रहती हैं दूर
हम आपको बता रहे हैं कि जयशंकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
एस जयशंकर और पत्नी क्योको
S Jaishankar and Kyoko Somekova Story: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने काम और हाजिरजवाबी से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें पीएम मोदी का बेहद विश्वासपात्र माना जाता है। विदेश मंत्री बनने से पहले वह विदेश सचिव और राजदूत थे। पीएम ने उनपर विश्वास जताते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी जिसे उन्हें बढ़-चढ़कर निभाया भी है। हम आपको बता रहे हैं कि जयशंकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
ये भी पढ़ें- एकदम बनारसी खस्ता... दलित बूथ अध्यक्ष के घर नाश्ता करने के बाद बोले विदेश मंत्री जयशंकर
क्योको सोमेकोवा से शादी
एस जयशंकर की जापानी मूल की पत्नी को लेकर हमेशा चर्चाएं रहती हैं। पहली पत्नी शोभा की मौत के बाद जयशंकर ने जापानी मूल की क्योको सोमेकोवा (Kyoko Somekawa) से शादी की थी। शादी के बाद क्योको भारत में ही बस गईं और पूरी तरह से भारतीय अंदाज में नजर आती हैं। वह अक्सर भारतीय परिधानों में साड़ी पहनी दिखती हैं। उन्होंने भारतीयता को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है।
विदेश सेवा में रहे जयशंकर
1977 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन करने के बाद जयशंकर ने 1979 से 1981 के बीच मॉस्को में इंडियन मिशन में सचिव के तौर पर काम किया था। यहीं पर उन्होंने रूसी भाषा सीखी। इसके बाद वह भारत लौटे और विदेश मंत्रालय में यूएस मामलों में उपसचिव के रूप में कार्य किया। 1985 से 1988 के बीच वाशिंगटन में प्रथम सचिव के रूप में तैनाती मिली। साल 2009 से 2013 तक चीन में सबसे लंबे समय तक भारतीय राजदूत रहने का रिकॉर्ड एस जयशंकर के नाम है।
क्योको से पहली मुलाकात
1996 में जयशंकर की जापान में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में नियुक्ति हुई और वह 2000 तक यहां रहे। इसी दौरान उनकी मुलाकात क्योको सोमेकावा से हुई। धीरे-धीरे दोनों करीब आते गए और बाद में शादी कर ली। संयोग से जयशंकर और क्योको का जन्मदिन एक ही दिन 9 जनवरी को आता है। क्योको बेहद लो प्रोफाइल रहती हैं और मीडिया से पूरी तरह खुद को दूर रखती हैं।
दंपति के तीन बच्चे
इस दंपति के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी। बेटों को नाम हैं ध्रुव और अर्जुन जबकि बेटी का नाम मेधा जयशंकर है। जयशंकर रूसी, अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, साधारण जापानी, चीन और थोड़ी बहुत हंगेरियन भाषा बोलते हैं। जयशंकर की पहली शादी शोभा से हुई थी जिनकी बाद में कैंसर से मौत हो गई थी। क्योको से जयशंकर की पहली मुलाकात जेएनयू में हुई थी। बाद में ये मुलाकात इतनी गहरी हुई कि दोनों ने शादी कर ली।
2019 में बने थे विदेश मंत्री
साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने तत्कालीन विदेश सचिव सुजाता सिंह को रिटायरमेंट से कुछ दिने पहले हटाकर उनकी जगह एस जयशंकर को विदेश सचिव बनाया था। इसे बाद अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने जयशंकर को मई 2019 में विदेश मंत्री नियुक्त किया। जुलाई 2019 में गुजरात से राज्यसभा सांसद बनाकर भेजा। यूपीए सरकार में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते में जयशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। इनकी कार्यों से प्रभावित होकर ही पीएम मोदी ने इन्हें अहम भूमिका सौंपी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
डल्लेवाल के रक्तचाप में हो रहा उतार-चढ़ाव, बिगड़ रही हालत, डॉक्टरों ने जताई चिंता
Bharatpol: इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में 'भारतपोल', इसकी जरूरत क्यों पड़ी, कैसे करेगा काम
चुनाव जीतने के बाद बदल गए अजित पवार? लोगों से बोले- आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं
पीएम मोदी ने Microsoft के सत्य नडेला से मुलाकात की, तकनीक, नवाचार और AI पर चर्चा
Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान में भरा पानी, 15-20 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी-Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited