ऐसे हुई थी एस जयशंकर की अपनी जापानी पत्नी क्योको से मुलाकात, लाइमलाइट से रहती हैं दूर

हम आपको बता रहे हैं कि जयशंकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

एस जयशंकर और पत्नी क्योको

S Jaishankar and Kyoko Somekova Story: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने काम और हाजिरजवाबी से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें पीएम मोदी का बेहद विश्वासपात्र माना जाता है। विदेश मंत्री बनने से पहले वह विदेश सचिव और राजदूत थे। पीएम ने उनपर विश्वास जताते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी जिसे उन्हें बढ़-चढ़कर निभाया भी है। हम आपको बता रहे हैं कि जयशंकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

क्योको सोमेकोवा से शादी

एस जयशंकर की जापानी मूल की पत्नी को लेकर हमेशा चर्चाएं रहती हैं। पहली पत्नी शोभा की मौत के बाद जयशंकर ने जापानी मूल की क्योको सोमेकोवा (Kyoko Somekawa) से शादी की थी। शादी के बाद क्योको भारत में ही बस गईं और पूरी तरह से भारतीय अंदाज में नजर आती हैं। वह अक्सर भारतीय परिधानों में साड़ी पहनी दिखती हैं। उन्होंने भारतीयता को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है।

विदेश सेवा में रहे जयशंकर

1977 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन करने के बाद जयशंकर ने 1979 से 1981 के बीच मॉस्को में इंडियन मिशन में सचिव के तौर पर काम किया था। यहीं पर उन्होंने रूसी भाषा सीखी। इसके बाद वह भारत लौटे और विदेश मंत्रालय में यूएस मामलों में उपसचिव के रूप में कार्य किया। 1985 से 1988 के बीच वाशिंगटन में प्रथम सचिव के रूप में तैनाती मिली। साल 2009 से 2013 तक चीन में सबसे लंबे समय तक भारतीय राजदूत रहने का रिकॉर्ड एस जयशंकर के नाम है।

End Of Feed