LIC में लगा आपका पैसा कितना सुरक्षित है? जानिए अडानी ग्रुप में कितनी लगी है इसकी रकम
LIC के मुताबिक अब तक उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 36 हजार करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की रकम लगाई है। लेकिन माहौल ऐसा बनाया जा रहा है कि LIC ने पूरा पैसा अडानी ग्रुप में लगा रखा है और इसलिए अडानी ग्रुप को जो भी हो रहा है, उससे LIC का भी पैसा डूब रहा है।
एलआईसी ने अडानी ग्रुप में निवेश किया है।
पिछले कुछ दिनों से हर जगह पर अडानी ग्रुप की बहुत चर्चा हो रही है। अमेरिका की एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग और अडानी ग्रुप के बीच सवाल-जवाब-आरोप-चुनौतियों का दौर चल रहा है। कुछ दिन पहले अडानी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर्स को काफी नुकसान हुआ। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में LIC का भी पैसा लगा है। और अब इस पैसे को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही है। डर का माहौल बनाया जा रहा है। पैसा डूबने का खतरा बताने वाला नैरेटिव चल रहा है। LIC की रकम करोड़ों भारतीयों की मेहनत की रकम है। भारत में LIC के करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं, इसलिए किसी तरह की अफवाह या गलत फैक्ट करोड़ों भारतीयों को परेशान कर सकता है। इसलिए आज हम इस पूरे मामले में आपको LIC से जुड़े हुए सही फैक्ट्स बताएंगे।
अडानी ग्रुप की कंपनियों में 36,474 करोड़ रुपये का निवेशLIC के मुताबिक अब तक उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 36 हजार करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की रकम लगाई है। लेकिन माहौल ऐसा बनाया जा रहा है कि LIC ने पूरा पैसा अडानी ग्रुप में लगा रखा है और इसलिए अडानी ग्रुप को जो भी हो रहा है, उससे LIC का भी पैसा डूब रहा है। सच्चाई क्या है ये सुनिए। क्या आपको पता है कि LIC की कितनी रकम मार्केट में लगी है। और इसकी तुलना में अडानी ग्रुप में लगी रकम कितनी कम है। तो ये आंकड़े देख लीजिए
संबंधित खबरें
कुल निवेश की वैल्यू के 1% से भी कमअडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC का कुल निवेश 36,474 करोड़ रुपये है। यानी ये LIC के कुल निवेश की वैल्यू के 1% से भी कम है। यानी जो लोग ये कह रहे हैं कि LIC का पूरा पैसा अडानी में लगा है। वो बिल्कुल झूठ है। फैक्ट कुछ और हैं। और ये फैक्ट हम आपको बता रहे हैं। अब आपको दूसरी बात बताता हूं। क्योंकि कुछ लोग कह रहे हैं कि LIC ने अडानी में जो पैसा लगाया है वो डूब रहा है। सच क्या है, ये सुनिए। अडानी ग्रुप की कंपनियों के जो शेयर्स पिछले कुछ सालों में LIC ने खरीदे हैं। अडानी ग्रुप में LIC का निवेश। शेयर्स खरीदे थे= 30,127 करोड़ रुपये के। 27 जनवरी को मार्केट वैल्यू= 56,142 करोड़। यानी अडानी ग्रुप के शेयर्स खरीदने से करीब करीब दोगुने के प्रॉफिट पर अब भी LIC है। और ये तब है जब पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स गिरे हैं।
अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट क्या आई, ऐसा माहौल बना दिया गया कि LIC का सारा पैसा वहीं पर लगा है। ऐसा माहौल बना दिया गया कि LIC सिर्फ अडानी की कंपनियों में पैसा लगा रहा है। जबकि सच ये है कि LIC की रकम पूरे मार्केट में अलग अलग जगहों पर लगी है।
- केंद्र सरकार के बॉन्ड्स में 37.45%
- इक्विटी मार्केट यानी शेयर मार्केट में 24.77%
- राज्य सरकार के बॉन्ड्स में 24.62%
- लोन, डिबेंचर, म्युचुअल फंड, ETF में 13.16% (ये आंकड़ा 30 सितंबर 2021 तक का है)
- शेयर मार्केट में कुल शेयर्स का 4% LIC के पास है
- इनकी मार्केट वैल्यू=10 लाख करोड़ रुपये
- अडानी के शेयर्स की वैल्यू LIC के पास-56,142 करोड़ रुपये
2014 तक LIC का कुल निवेश
प्राइवेट सेक्टर में निवेश - 21%
पब्लिक सेक्टर में निवेश - 79%
2019 में क्या हुआ
प्राइवेट सेक्टर में निवेश - 15%
पब्लिक सेक्टर में निवेश - 85%
यानी मोदी सरकार में LIC ने प्राइवेट सेक्टर में निवेश घटा दिया है...और पब्लिक सेक्टर में निवेश बढ़ा दिया है । पब्लिक सेक्टर ...मतलब सरकारी कंपनियां...या सरकार से जुड़ी कंपनियां । मतलब मोदी सरकार में LIC का पैसा निजी कंपनियों के शेयर खरीदने में कम सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदने में ज्यादा लग रहा है । ये आरबीआई का आंकड़ा है ।
अगर कुल निवेश की वैल्यू देखी जाए तो LIC ने पब्लिक सेक्टर में निवेश करीब-करीब दोगुना बढ़ा दिया है
2014 में निवेश- 11.9 लाख करोड़
2019 में निवेश- 22.6 लाख करोड़
यानी पब्लिक सेक्टर में निवेश 90% के करीब बढ़ा। और अगर प्राइवेट सेक्टर में LIC के निवेश के देखें तो
2014 में निवेश- 3.2 लाख करोड़
2019 में निवेश - 4 लाख करोड़
यानी 5 साल में प्राइवेट सेक्टर में निवेश बढ़ा सिर्फ 25%
अडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC ने कहां कहां पैसा लगाया है और उन कंपनियां के शेयर्स का परफॉर्मेंस कैसा रहा, और क्या LIC को इससे कोई नुकसान हुआ।
कंपनी का नाम- अडानी टोटल गैस
LIC का हिस्सा- 5.96%
शेयर की कीमत
जनवरी 2021- 360 रुपये
30 जनवरी 2023- 2342 रुपये
कंपनी का नाम- अडानी पोर्ट
LIC का हिस्सा- 9.14%
शेयर की कीमत
मार्च 2020- 256 रुपये
30 जनवरी 2023- 600 रुपये
कंपनी का नाम- अडानी एंटरप्राइजेज
LIC का हिस्सा- 4.23%
शेयर की कीमत
मार्च 2020- 128 रुपये
30 जनवरी 2023- 2870 रुपये
कंपनी का नाम- अडानी ट्रांसमिशन
LIC का हिस्सा- 3.65%
शेयर की कीमत
मार्च 2020- 195 रुपये
30 जनवरी 2023- 1707 रुपये
LIC ने जारी किया बयानLIC ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को लेकर बयान भी जारी किया। LIC ने कहा कि जितनी भी रकम निवेश की गई है वो लंबे वक्त से की जा रही है । LIC के पास अडानी समूह की जो डेट सिक्योरिटीज है उसकी क्रेडिट रेटिंग AA या उससे ऊपर है और निवेश IRDA के निर्धारित मानक के हिसाब से की गई है। LIC 66 साल पुरानी संस्था है और वो निवेश के लिए निर्धारित गाइडलाइंस और रेग्युलेशन का ध्यान रखती है । LIC किसी भी कंपनी में निवेश लंबी अवधि के लिए करती है और कठिन जांच पड़ताल के बाद ही निवेश करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited