NNM 2024: वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को ऐसे हासिल करेगी यूपी सरकार, वित्तमंत्री ने बताया क्या है प्लॉन

Navbharat Navnirman Manch 2024: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत की, यहां उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कैसे वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगी।

यूपी के वित्त मंत्री ने 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत की

Navbharat Navnirman Manch 2024: 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश सरकार कैसे वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगी। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से टाइम्स नाउ नवभारत के एंकर राकेश पांडे ने पहला सवाल पॉलिटिकल पूछा कि राज्य की वित्त व्यवस्था को मैनेज करने के साथ अब आप विधायकों को भी मैनेज करने लगे क्योंकि अखिलेश यादव भी आज इस मंच से कहकर गए कि रसगुल्ला था और उसमें....इस पर सुरेश खन्ना ने कहा कि अभी सीएम योगी कहकर गए कि अखिलेश अपना परिवार संभालें। सपा एक डूबता हुआ जहाज है इसलिए वहां भगदड़ मची है।

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य कैसे करेंगे हासिल?

सुरेश खन्ना ने कहा कि किसी भी प्रदेश की फाइनेंशियल कंडीशन के लिए दो पैमाने सबसे बड़े हैं सीएजी और रिजर्व बैंक की रिपोर्ट जो अथेंटिक जानकारी दे सकते हैं, आप 22-23 की रिपोर्ट सीएजी की देख लें, उन्होंने पॉजिटिव कमेंट किया है कि हमने अपने रिसोर्सेज बढ़ाए हैं, 2016 का बजट तीन लाख छियालिस हजार करोड़ था, आज हम 25 लाख करोड़ की जीएसडीपी पर खड़े हैं, हमने फिजूल खर्ची को रोका है।

इन्वेस्टमेंट को लेकर विपक्ष का आरोप है कि आप केवल MoU साइन करते हैं?

सुरेश खन्ना ने कहा कि पीएम मोदी के सामने हाल ही में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ के निवेश हुए जो निवेश आए वो सामने हैं, निवेशकों का परसेप्शन है कि यूपी सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेंशन है, इसलिए नए कदम उठा जा रहे हैं।

End Of Feed