एक चिट्ठी से कैसे तबाह हो गया राम रहीम का साम्राज्य? देखिए,'बलात्‍कारी बाबा' के कांड

Ram Rahim: रेपिस्ट बाबा राम रहीम जब से पेरोल पर बाहर आया है तब से वो हर दिन विवादों में है। पेरोल का उल्लंघन कर ऑनलाइन सत्संग कर रहा है तो वहीं अभी ये विवाद थमा नहीं था कि उसने दिवाली के मौके पर अपना नया गाना साडी नित दी दिवाली को लॉन्च किया।

मुख्य बातें
  • मंत्र नहीं...षडयंत्र का 'डेरा'! बलात्कारी बाबा के 20 कांड
  • तीन मामलों में सज़ा काट रहा बाबा राम रहीम, हत्या और रेप मामले में 20 साल की सज़ा
  • बाबा राम रहीम का पावर गेम, 6 करोड़ समर्थक चुनावी ताकत

Ram Rahim News: हत्यारा और रेपिस्ट बाबा राम रहीम एक बार फिर 40 दिन के परोल पर बाहर है.. इस दौरान वो ऐसे ऐसे काम कर रहा है जिससे कानून (Law and Order) की सीधे-सीधे धज्जियां उड़ रही है। परोल (Parole) के नियम और शर्तों को ताक पर रखकर वो वर्चुअल सत्संग कर रहा है। अपने गाने रीलीज कर रहा, यानी वो एक सजायाफ्ता होकर अपने पावर गेम (Power Game) को बाहर दिखा रहा है। जेल जाने से पहले भी ये अपने पावर गेम की वजह से ही बचता चला आ रहा था। गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) ने इतने कांड और अपराध किए हैं कि इसे उंगलियों पर गिना नहीं जा सकता लेकिन उसके 20 कांड या ये कहें कि उसकी 20 अपराधिक कहानियां ऐसी हैं जो लोगों के सामने है।

संबंधित खबरें

6 करोड़ से ज्यादा समर्थकराम रहीम का राजनीतिक रसूख बहुत ज्यादा है कि उसके पास डेरा (Dera Sacha Sauda) समर्थकों की वोट की ताकत है। दुनिया भर में 6 करोड़ से ज्यादा डेरा समर्थक हैं। भारत में हरियाणा और पंजाब में तो इसके समर्थक सबसे ज्यादा हैं। परोल पर बाहर आए राम रहीम ने अपनी करीबी हनीप्रीत का नाम बदल डाला। राम रहीम ने हनी प्रीत का नाम रूहानी दीदी रख दिया है। गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा कि हनीप्रीत (Honypreet) को अब भविष्य में 'रूहानी दीदी' (Ruhani Didi) के नाम से जाना जाएगा। डेरा प्रमुख ने कहा कि इसका 'उच्चारण आसान' है, आप 'रूह दी' भी कह सकते हैं, क्योंकि ये उच्चारण आधुनिक भी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed