ऐसे खत्म होगा आवारा कुत्ता का आतंक, एनिमल एक्सपर्ट्स ने बताए रास्ते

देश कई शहरों में आवारा कुत्ता का आंतक लगातार सुनने को मिल रहा है। कुत्तों के कई हमलों मासूम बच्चों की जान चली गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए एनिमल एक्सपर्ट्स ने रास्ते बताए।

आवारा कुत्तों के आतंक पर एक्सपर्ट की राय

जयपुर: आवारा कुत्तों के इंसानों पर हमला करने की कई खबरें आती रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इंसानों के अनुकूल ये जानवर इतने खूंखार क्यों हो जाते हैं? मूल रूप से ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सड़कों पर भूखा-प्यासा छोड़ दिया जाता है। पशु विशेषज्ञों ने बताया कि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है या बहुत कम लोग हैं। राजस्थान के सिरोही जिले के एक जिला अस्पताल में 28 फरवरी को आवारा कुत्तों द्वारा एक महीने के बच्चे को नोंच कर मार डालने की रिपोर्ट की गई घटना के संदर्भ में बोलते हुए, विशेषज्ञों ने कहा कि इस घटना का गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है।

इस वजह से खूंखार बना रहा है कुत्ता

सड़कों पर पानी के बर्तन क्यों नहीं रखे जा रहे हैं? उनके लिए भोजन क्यों उपलब्ध नहीं है? उनका टीकाकरण क्यों नहीं किया जा रहा है और सड़कों पर इन कुत्तों को घूमते हुए देखने के बाद भी ड्राइवर तेज गति से गाड़ी क्यों चलाते हैं? इंसानों द्वारा इन बेजुबान जानवरों के प्रति दिखाई जा रही क्रूरता उन्हें खूंखार बना देती है।

End Of Feed