NNM 2024: यूपी कैसे बनेगा 1 ट्रिलियन की डॉलर इकोनॉमी, चीफ सेक्रेट्री ने बताया रोड मैप, पीएम मोदी या सीएम योगी ज्यादा टफ टॉस्क मास्टर कौन? पर कही ये बात

Navbharat Navnirman Manch 2024: उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत कर प्रदेश के विकास सहित कई मुद्दों पर बात की।

उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री ने 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में शिरकत की

Navbharat Navnirman Manch 2024: 'टाइम्स नाउ नवभारत' के कार्यक्रम 'नवभारत नवनिर्माण मंच 2024' में उत्तर प्रदेश की नामी हस्तियों ने शिरकत की, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के विकास पर बात की, साथ ही बताया कि यूपी कैसे बनेगा 1 ट्रिलियन की इकॉनामी वहीं पीएम मोदी या सीएम योगी, ज्यादा टफ टॉस्क मास्टर कौन? इसपर भी अपने अनुभवों को साझा किया।

'टाइम्स नाउ नवभारत' के कंसल्टिंग एडिटर दिनेश गौतम ने चीफ सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा से कई सवाल किए जिसमें प्रदेश के विकास के रोड मैप, आर्थिक विकास, डेवलेपमेंट से लेकर उनके काम के अनुभवों पर भी चर्चा की

विकास का राह में कहां पहुंचे हैं हम?

चीफ सेक्रेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा- एक परसेप्शन बदल गया है, लोगों को लगता था आप यहां सुरक्षित नहीं है, आपका निवेश यहां सुरक्षित नहीं है, सबकी आशाएं और आकांक्षाएं प्रदेश की तरफ हुई हैं, अभी यहां पर चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश में कीर्तिमान बना, 10.24 लाख के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया, खास बात ये है कि ये निवेश प्रदेश के 75 शहरों में हुआ ना कि सिर्फ नोएडा या गाजियाबाद में, 35 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।

End Of Feed