Train Accident Help Line: झारखंड में 'हावड़ा-मुंबई ट्रेन' हादसे में ये हैं Help Line नंबर, कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट
Jharkhand Train Accident: चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप मंगलवार सुबह हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसके बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
Howrah Mumbai Mail Accident Help Line Number: झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं, रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
झारखंड के जमशेदपुर में ये एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'घायल यात्रियों को बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।'
कुछ ट्रेनों को या तो बीच में ही रोक दिया गया या उनका मार्ग बदला गया
उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी, बचाव अभियान जारी है। दुर्घटना के कारण एसईआर ने मंगलवार को कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबंजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। बाराबांबू स्टेशन के पास दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेनों को या तो बीच में ही रोक दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया।
घटना के बाद Help Line Number जारी-मुंबई के लिए 022-22694040,
भुसावल के लिए 08799982712,
नागपुर के लिए 7757912790,
टाटा के लिए 0657-2290324,
चक्रधरपुर के लिए 06587-238072,
राउरकेला के लिए 0661-2501072 और 0661-2500244
झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 हैं
हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9433357920 और 033-26382217, शालीमार के लिए 7595074427 और 6295531471 तथा खड़गपुर के लिए 03222-293764 हैं।
इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी
एसईआर के प्रवक्ता ने कहा, 'नागपुर के रास्ते 22 डिब्बों वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गए।' उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी।
दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited