Train Accident Help Line: झारखंड में 'हावड़ा-मुंबई ट्रेन' हादसे में ये हैं Help Line नंबर, कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट

Jharkhand Train Accident: चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप मंगलवार सुबह हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसके बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी

Howrah Mumbai Mail Accident Help Line Number: झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं, रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

झारखंड के जमशेदपुर में ये एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'घायल यात्रियों को बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।'

कुछ ट्रेनों को या तो बीच में ही रोक दिया गया या उनका मार्ग बदला गया

उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी, बचाव अभियान जारी है। दुर्घटना के कारण एसईआर ने मंगलवार को कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबंजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। बाराबांबू स्टेशन के पास दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेनों को या तो बीच में ही रोक दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया।

End Of Feed