अयोध्या के राम मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, लंबी-लंबी कतारों में गूंजता रहा 'जय श्री राम' का जयकारा

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की चाहत लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान एक किलोमीटर से भी लंबी कतारें देखने को मिली। आमतौर पर मंगलवार और वीकेंड में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है, लेकिन आज की बात अलग ही थी।

अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की चाहत लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान एक किलोमीटर से भी लंबी कतारें देखने को मिली।

राम मंदिर परिसर में हजार से अधिक क्षमता वाला श्रद्धालु सुविधा केंद्र (PFC) देर शाम तक भरा रहा जितने भी श्रद्धालु पीएफसी से निकलते उससे कहीं ज्यादा वहां पर आ रहे थे। इसके अलावा किलोमीटर भर के क्षेत्र में स्थित हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

End Of Feed