अयोध्या के राम मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, लंबी-लंबी कतारों में गूंजता रहा 'जय श्री राम' का जयकारा
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की चाहत लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान एक किलोमीटर से भी लंबी कतारें देखने को मिली। आमतौर पर मंगलवार और वीकेंड में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है, लेकिन आज की बात अलग ही थी।
अयोध्या राम मंदिर
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की चाहत लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान एक किलोमीटर से भी लंबी कतारें देखने को मिली।
राम मंदिर परिसर में हजार से अधिक क्षमता वाला श्रद्धालु सुविधा केंद्र (PFC) देर शाम तक भरा रहा जितने भी श्रद्धालु पीएफसी से निकलते उससे कहीं ज्यादा वहां पर आ रहे थे। इसके अलावा किलोमीटर भर के क्षेत्र में स्थित हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
तस्वीर साभार : Times Now Digital
मंदिर की व्यवस्था में लगे लोगों के मुताबिक, दोपहर के पहले तक श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य थी, लेकिन दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। दर्शन की सभी पंक्तियां खचाखच भरी हुई थीं। आमतौर पर मंगलवार और वीकेंड में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है, लेकिन आज की बात अलग ही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited