Manipur Fire: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के आवास के पास बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, उपद्रवियों पर हिंसा का शक

Manipur Fire: मणिपुर के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल स्थित सरकारी आवास के पास एक खाली पड़े मकान में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

मणिपुर में सीएम आवास के पास इमारत में लगी आग

Manipur Fire: मणिपुर में मुख्यमंत्री आवास के पास एक इमारत में भयंकर आग लग गई है। आग कैसे लगी, इसपर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि इस आग के पीछे उपद्रवियों पर शंका जताई जा रही है। कांग्रेस ने इस आग को मणिपुर हिंसा से जोड़कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

खाली पड़ी थी बिल्डिंग

मणिपुर के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल स्थित सरकारी आवास के पास एक खाली पड़े मकान में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि खाली पड़ा मकान गोवा के पूर्व मुख्य सचिव थांगखोपाओ किपगेन का है। किपगेन की मृत्यु 3 मार्च, 2005 को हुई थी और मकान में उनका परिवार रहता था। यह घर कुकी इन कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित है, जो इंफाल के बाबूपारा में मुख्यमंत्री के आवास के सामने है। घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुई।
End Of Feed