Rashtravad: UP में बॉर्डर पर खुले हैं सैंकड़ों मदरसे, क्या सरहद पार किसी साजिश का हैं संकेत?
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। इस सर्वे में कई अहम बातें निकलकर सामने आई हैं। इसमें पता चला है कि सीमा के नजदीक कई मदरसे ऐसे हे जो बिल्कुल बॉर्डर के इलाकों से सटे हुए हैं।
Rashtravad: UP में मदरसों (Madrasas) के सर्वे का काम पूरा हो गया है। और इस सर्वे के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे के बाद 60 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है, इसमें 8,496 ऐसे मदरसे मिले हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इसमें नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से सटे बहराइच जिले में 792 मदरसे मदरसों में से 491 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। 491 मदरसे। इतनी बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बॉर्डर इलाके में चल रहे हैं। और इससे बड़ी बात.. 107 मदरसे बिल्कुल भारत- नेपाल बॉर्डर के करीब मौजूद नानापारा इलाके में हैं।
चौंकाने वाले खुलासे
यू्पी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। और इस सर्वे के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे के बाद 60 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है, इसमें 8,496 ऐसे मदरसे मिले हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इसमें नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच जिले में 792 मदरसे मदरसों में से 491 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। 491 मदरसे... इतनी बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बॉर्डर इलाके में चल रहे हैं। और इससे बड़ी बात.. 107 मदरसे बिल्कुल भारत- नेपाल बॉर्डर के करीब मौजूद नानापारा इलाके में हैं।
ऐसे में आज के सवाल हैं-- यूपी में आई मदरसों की बाढ़ क्या सरहद पार किसी साजिश का संकेत है ?
- बॉर्डर पर मदरसा...कितना बड़ा है इंटरनल खतरा ?
- No Man's लैंड पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का सच क्या है ?
- मदरसों का सर्वे पूरा होने के बाद अब योगी सरकार का अगला एक्शन प्लान क्या होगा ?
नहीं थी सरकार को जानकारी
यानी सीमा के इतने करीब नो मैंन्स लैंड पर चल रहे इन मदरसों की आय का स्रोत , इसे चलाने वाली संस्था, इसमें पढ़ाया जाने वाले पाठ्यक्रम के बारे में अब तक सरकार को कोई जानकारी नहीं थी। वो भी तब जब भारत से नेपाल के बीच तस्करी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर नेपाल बॉर्डर के जरिए नशे जैसे ब्राउन शुगर और हेरोइन की तस्करी होती है। इसके अलावा चीनी, डीजल पेट्रोल, खाद और स्क्रैप की भी तस्करी की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
'इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो', अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को X पर मिली धमकी
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी
आज की ताजा खबर Live 11 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: भारत-बांग्लादेश संबंधों पर अमेरिका ने कहा- सभी पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से मतभेद सुलझाएं; भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Modi 3.0: भारत की सियासत में लिखा गया नया अध्याय, जब नरेंद्र मोदी ने की जवाहरलाल नेहरू की बराबरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited