Rashtravad: UP में बॉर्डर पर खुले हैं सैंकड़ों मदरसे, क्या सरहद पार किसी साजिश का हैं संकेत?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। इस सर्वे में कई अहम बातें निकलकर सामने आई हैं। इसमें पता चला है कि सीमा के नजदीक कई मदरसे ऐसे हे जो बिल्कुल बॉर्डर के इलाकों से सटे हुए हैं।

Rashtravad: UP में मदरसों (Madrasas) के सर्वे का काम पूरा हो गया है। और इस सर्वे के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे के बाद 60 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है, इसमें 8,496 ऐसे मदरसे मिले हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इसमें नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से सटे बहराइच जिले में 792 मदरसे मदरसों में से 491 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। 491 मदरसे। इतनी बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बॉर्डर इलाके में चल रहे हैं। और इससे बड़ी बात.. 107 मदरसे बिल्कुल भारत- नेपाल बॉर्डर के करीब मौजूद नानापारा इलाके में हैं।

संबंधित खबरें

चौंकाने वाले खुलासे

यू्पी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। और इस सर्वे के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे के बाद 60 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है, इसमें 8,496 ऐसे मदरसे मिले हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इसमें नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच जिले में 792 मदरसे मदरसों में से 491 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। 491 मदरसे... इतनी बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बॉर्डर इलाके में चल रहे हैं। और इससे बड़ी बात.. 107 मदरसे बिल्कुल भारत- नेपाल बॉर्डर के करीब मौजूद नानापारा इलाके में हैं।

संबंधित खबरें

ऐसे में आज के सवाल हैं-
  • यूपी में आई मदरसों की बाढ़ क्या सरहद पार किसी साजिश का संकेत है ?
  • बॉर्डर पर मदरसा...कितना बड़ा है इंटरनल खतरा ?
  • No Man's लैंड पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का सच क्या है ?
  • मदरसों का सर्वे पूरा होने के बाद अब योगी सरकार का अगला एक्शन प्लान क्या होगा ?

संबंधित खबरें
End Of Feed