BJP का सवाल, 'TMC नेता के पति के पास DRDO के दस्तावेज, करोड़ों मूल्य के रेडियोएक्टिव तत्व कैसे आए?'

Francis Ekka : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस से पूछा कि उसकी नेता अमृता एक्का के पति फ्रांसिस एक्का के पास रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के गोपनीय दस्तावेज और बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ कहां से आए।

टीएमसी नेता के पति के पास से मिले डीआरडीओ के गोपनीय दस्तावेज।

Francis Ekka : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस से पूछा कि उसकी नेता अमृता एक्का के पति फ्रांसिस एक्का के पास रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के गोपनीय दस्तावेज और बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ कहां से आए। फ्रांसिस के पास से दस्तावेज और रेडियोएक्टिव तत्व मिलने पर उन्हें दार्जिलिंग में गिरफ्तार किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

आरोपी की पहचान फ्रांसिस एक्का के रूप में हुई

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फ्रांसिस एक्का के रूप में हुई है और वह नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की तृणमूल नेता अमृता एक्का का पति है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 26 नवंबर को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बेलगाछी गांव से गिरफ्तारी की गई।

राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाती है टीएमसी-पूनावाला

पूनावाल ने कहा, 'करोड़ों रुपए मूल्य के खतरनाक न्यूक्लियर पदार्थ और डीआरडीओ के दस्तावेज जो कि संवेदनशील हैं, ये चीजें टीएमसी के एक नेता के घर से बरामद हुई हैं। फ्रांसिस एक्का जिसके घर से ये दस्तावेज और पदार्थ मिले हैं, वह नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की टीएमसी नेता के पति हैं।' भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ये अहम दस्तावेज और इस तरह के रेडियोएक्टिव पदार्थ एक टीएमसी के नेता के घर कैसे पहुंच सकते हैं? प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं हो पाई? क्या यह मिलीभगत है अथवा कोई अज्ञानता या अक्षमता? कुछ भी हो वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाना, टीएमसी का एक लंबा इतिहास रहा है।'

End Of Feed