पति, बेटा और देवर तीनों मारे गए, अब शाइस्ता परवीन का क्या होगा

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि पति अतीक अहमद की हत्या के बाद अब उसके पास सरेंडर के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

मुख्य बातें
  • उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता आरोपी
  • सिर पर 50 हजार का इनाम
  • फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर

what will happen to shaista parveen: 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल (Umesh pal murder case)नाम के शख्स की हत्या होती है, आरोप अतीक के पूरे परिवार पर है। इन सबके बीच अतीक का बेटा असद अहमद मारा जा चुका है, अतीक और उसका भाई अशरफ(atique ahmed murder) भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। अतीक के दो बेटे जेल में और दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बताया जा रहा है कि अतीक और बेटे असद(asad killed in encounter) के मारे जाने के बाद उसके पास सरेंडर के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है और अब वो यूपी के किसी भी जिले में सरेंडर कर सकती है। सवाल यह है कि शाइस्ता परवीन को क्या मिला।

संबंधित खबरें

कहां है शाइस्ता, तलाश रही है पुलिस

संबंधित खबरें

शाइस्ता परवीन के बारे में कहा जाता है कि उमेश पाल मर्डर केस की साजिश में जितना हाथ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का रहा है उससे कहीं ज्यादा बढ़कर इस लेडी ने हिस्सा लिया। जांच अधिकारियों का मानना है कि उमेश पाल हत्या की पूरी साजिश को जमीन पर अमल तक ले आने में इसकी भूमिका रही है। शाइस्ता के बारे में कहा जाता है कि उमेश पाल की हत्या में वो असद को नहीं शामिल करना चाहती थी। लेकिन अतीक अहमद के दबाव में उसे शामिल करना पड़ा। बताया यह भी जाता है कि उमेश पाल के मारे जाने के बाद शाइस्ता की अतीक से बात भी हुई थी जिसमें उसने कहा था कि वो शेर का बेटा है, और डरने की जरूरत नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed