हैदराबाद में बड़ा हादसा, बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत, कई झुलसे

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें से 9 की मौत हो गई है।

Hyederabad Fire

हैदराबाद में हादसा

Hyderabad Fire News: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग इमारत के भूतल में लगी जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा कि संभवत: उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई होगी। पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

रेड्डी ने राज्य सरकार को घेरा

मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है। मैंने राज्य सरकार से ऐसे गोदामों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए बार-बार कहा है। मैं इस घटना में मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता दिलाने के लिए पीएम से बात करूंगा।

वहीं, तेलंगाना सरकार में मंत्री के टी रामाराव ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा

इस हादसे पर तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि सीएम केसी राव ने इस घटना में प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घटना में घायल लोगों को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited