Hyderabad: भारी बारिश के बाद नदी में तब्दील हुई सड़क, देखिए कैसे बाइक के साथ बह गया शख्स
Hyderabad Viral Video: हैदराबाद में हुई बारिश की लीला की एक नहीं कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक बाइक सवार शख्स तेज पानी के बहाव में बहने से बाल-बाल बच गया, हालांकि वह अपनी बाइक नहीं बचा सका।
सड़क पर आई 'बाढ़' में बाइक के साथ बह गया शख्स
Hyderabad Rain Video: देश भर में बेमौसम बरसात ने कहर बरपा रखा है। यूपी बिहार एमपी में आज भी बारिश (Rain Alert) का अलर्ट है। हैदराबाद में लगातार बारिश से सैलाब आ गया है। आपको हैदराबाद का एक वीडियो (Viral Video) दिखा रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं सड़कों पर पानी का कितना तेज बहाव है। इंसान गाड़ियां सब बह रहे हैं। हैरत की बात ये है कि हैदराबाद का ये हाल महज दो घंटे की बारिश के बाद का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हैदराबाद के बोराबंदा इलाके में एक शख्स बाइक से कहीं जा रहा था मगर पानी की धार इतनी तेज है कि वो आगे ही नहीं बढ़ पा रहा और आखिर मैन वर्सेज कुदरत की इस जंग में हमेशा की तरह जीत कुदरत की होती है। बाइक बह जाती है और इंसान किसी तरह बच जाता है।
लोगों की दिक्कतें बढ़ीं मौसम विभाग (IMD) ने पहले से ही हैदराबाद को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें तालाब बन गईं तो कुछ जगहों पर वाहन बहते हुए नजर आए। दूसरी तरफ बारिश ने स्थानीय नगर निकाय के इंतजामों की भी पोल खोलकर रख दी। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है औऱ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं।
सड़कें बनीं तालाबभले ही हम हैदराबाद के इस हाल के लिए अभी दोष कुदरत को दे दें। मगर हैदराबाद में महज दो घंटे की बारिश से ऐसा हाल हुआ क्यों। इसकी वजह है खुद इंसान जब पानी को रास्ता नहीं मिलेगा तो वो अपना रास्ता खुद बना लेता है। और बीच में जो आता है उसे या तो जड़ से उखाड़ फेंकता है या फिर उसे अपने साथ बहा ले जाता है। जो तस्वीरें और वीडियो हैदराबाद की सड़कों और गलियों से सामने आ रहे हैं उनके लिए सैलाब, समंदर, नदी जितने शब्द हैं सब इस्तेमाल कर लें तो भी कम पड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Old Pension Scheme: हिमाचल में जब तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी पुरानी पेंशन योजना लागू रहेगी बोले सीएम सुक्खू
नितिन गडकरी ने गोवा सरकार को दे दी 'नींद से जागने' की सलाह, विपक्ष ने लपेटा; जानें क्या है माजरा
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दे दी खुली चेतावनी, कहा- ...वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे
Investors Connect Meet: छत्तीसगढ़ में FDI के खुले रास्ते, सीएम साय बोले, 'निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट'
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हरित पहल, अपने नाम का पौधा रोपेंगे पदक विजेता, दिखेगी ग्रीन गेम्स की छाप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited