हैदराबाद में फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरीं छात्राएं, पुलिस ने हिरासत में लिया

Israel Hamas War: कई छात्राएं फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान छात्राएं एक तख्ती लिए हुए थीं, जिस पर लिखा था, 'फिलिस्तीन जिंदाबाद'।

हैदराबाद में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

Israel Hamas War: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद हैदराबाद में भी हमास और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को यहां कई छात्राएं फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, गाजा पर बमबारी के लिए इजराइल की निंदा करते हुए छात्राओं ने नारे लगाए। वे शहर के मध्य में टैंक बंड के पास बी.आर. अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र हुए।

इस दौरान छात्राएं एक तख्ती लिए हुए थीं, जिस पर लिखा था, 'फिलिस्तीन जिंदाबाद'। इसके बाद इसराइल मुर्दाबाद के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में ले जाते देखा गया।

विरोध प्रदर्शन की नहीं दी गई थी अनुमति

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। बता दें, पिछले सप्ताह इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुए ताजा संघर्ष के बाद हैदराबाद में यह पहला विरोध प्रदर्शन था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। 'एक्स' पर श्रीनिवास कोडाली ने लिखा, तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के लिए कम होती जगहें तेलंगाना में पुलिस अधिनायकवाद का संकेत है।

End Of Feed