Hyderabad: IRS अधिकारी ने बदला जेंडर, दस्तावेजों में नाम और लिंग परिवर्तन का किया अनुरोध; केंद्र सरकार ने दी अनुमति
M Anukathir Surya: एम अनुसूया, जो वर्तमान में हैदराबाद में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात हैं, ने अपना नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या करने तथा लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने ऐतिहासिक फैसले में महिला आईआरएस अधिकारी को नाम व लिंग बदलने की अनुमति दे दी।
एम अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या करने तथा लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था।
मुख्य बातें
- हैदराबाद स्थित भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के नाम और लिंग परिवर्तन के अनुरोध को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी।
- एम अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या करने तथा लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था।
- 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी है एम. अनुसूया ( एम अनुकाथिर सूर्या)
IRS M Anukathir Surya: वित्त मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के सभी आधिकारिक अभिलेखों में अपना नाम और लिंग बदलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। यह अनुरोध 2013 बैच की आईआरएस (सीमा शुल्क व अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी एम. अनुसूया ने किया था। वह वर्तमान में हैदराबाद में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क व सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम. अनुकाथिर सूर्या और लिंग बदलकर महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड नौ जुलाई 2024 को जारी कार्यालय आदेश में कहा कि प्राधिकारी ने उनके अनुरोध पर विचार किया और अब से अधिकारी को सभी आधिकारिक अभिलेखों में अनुकाथिर सूर्या के रूप में मान्यता दी जाएगी। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद मुस्लिम महिलाएं पति से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
बता दें, सूर्या ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में सहायक आयुक्त के रूप में अपना करियर शुरू किया। 2018 में उन्हें उप आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया। पेशेवर मंच लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, पिछले साल वह हैदराबाद तैनात की गईं। सूर्या ने 2010 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार में स्नातक की डिग्री हासिल की। 2023 में भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से ‘साइबर लॉ एंड साइबर फोरेंसिक’ में पीजी डिप्लोमा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited