बिरयानी के साथ मांग लिया 'एक्स्ट्रा रायता', होटल स्टाफ ने पीट-पीटकर कर मार डाला

Crime News: ग्राहक लियाकत रविवार शाम रेस्टोरेंट में आया और उसने बिरयानी ऑर्डर की। जब उसे बिरयानी परोसी गई तो उसमें रायता नहीं था। लियाकत ने रायता मांगा तो होटल स्टाफ ने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

बिरयानी के साथ रायता मांगने पर मिली मौत

Crime News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक फेसम रेस्टोंरेंट में कर्मचारियों ने एक ग्राहक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्राहक का कसूर बस इतना था कि उसने बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायते की डिमांड कर दी थी। मृतक की पहचान लियाकत के रूप में हुई है। वह शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात को पंजागुट्टा स्थित मशहूर मेरिडियन बिरयानी रेस्टोरेंट में घटी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बार-बार मांग रहा था रायता

सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्राहक लियाकत रविवार शाम रेस्टोरेंट में आया और उसने बिरयानी ऑर्डर की। जब उसे बिरयानी परोसी गई तो उसमें रायता नहीं था। लियाकत ने रायता मांगा तो होटल स्टाफ ने इनकार कर दिया। हालांकि, बार-बार रायता मांगने पर होटल कर्मचारियों से लियाकत की बहस हो गई, इससे रेस्टोरेंट का स्टाफ और मालिक नाराज हो गए।

End Of Feed