अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
Hyderabad Police clarification on Allu Arjun Arrest: हैदराबाद सिटी के सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मीडिया में एक पत्र चल रहा है जिसमें कहा गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की रिलीज के लिए चार और पांच दिसंबर को पुलिस बंदोबस्त करने का अनुरोध पत्र भेजा गया था।
अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है।
Hyderabad Police clarification on Allu Arjun Arrest: अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस ने बयान जारी कर अपनी सफाई दी है। हैदराबाद सिटी के सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मीडिया में एक पत्र चल रहा है जिसमें कहा गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की रिलीज के लिए चार और पांच दिसंबर को पुलिस बंदोबस्त करने का अनुरोध पत्र भेजा गया था। यह पत्र सांध्य सिने इंटरप्राइज 70 एमएम की ओर से एसीपी चिक्काड़पल्ली को भेजा गया। किसी जगह पर यदि कोई धार्मिक कार्यक्रम होता है, या फिल्मी या राजनीतिक हस्तियां आती हैं तो इनकी सुरक्षा के लिए हमें ढेर सारे अनुरोध पत्र प्राप्त होत हैं लेकिन हमारे पास इतने संसाधन नहीं होते कि हर एक आयोजन के लिए हम बंदोबस्त कर पाएं।
आयोजकों ने पुलिस से मिलकर कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया-पुलिस
पुलिस का कहना है कि 'पुष्षा-2' की रिलीज के लिए चार एवं पांच दिसंबर को बंदोबस्त करने के लिए सांध्य सिने इंटरप्राइज ने बीते दो दिसंबर को पुलिस से अनुरोध किया था। पुलिस के मुताबिक हालांकि आयोजकों ने इस बार में किसी अधिकारी से मिलकर कोई बात नहीं की। उन्होंने पस अनुरोध पत्र सौंप दिया था। पुलिस का यह भी कहना है कि अभिनेता के आने तक भीड़ नियंत्रण में थी।
'अभिनेता का एक्शन भगदड़ का कारण बना'
पुलिस का आरोप है कि अभिनेता का बर्ताव भगदड़ का कारण बना जिसमें एक महिला की जान चली गई। पुलिस का कहना है, 'अभिनेता सनरूफ वाली अपनी कार से बाहर देखते हुए थियेटर आए। इस दौरान वहां भीड़ देखकर वे अपने हाथ लहराने लगे। उनका हाथ लहराना देखकर थियेटर के मुख्य दरवाजे की तरफ बड़ी संख्या में लोग आने शुरू हो गए। इसी समय उनके निजी सुरक्षा कर्मी उनकी कार का रास्ता बनाने के लिए लोगों को धक्का देने लगे। अभिनेता की टीम से अल्लू अर्जुन को वापस ले जाने के लिए कहा गया लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने बात नहीं मानी। अल्लू अर्जुन थियेटर में करीब दो घंटे तक रहे। इससे जाहिर है कि वहां पर पुलिस बंदोबस्त पर्याप्त था। यह अभिनेता का एक्शन था जो इस दुर्भग्यापूर्ण भगदड़ का कारण बना। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा अभी भी अचेत और वेंटिलेटर पर है।'
यह भी पढ़ें- Allu Arjun Interim Bail: जेल से बाहर आ गया 'पुष्पा'राज, मिली अंतरिम जमानत, इस केस में हुई थी 14 दिन की जेल
अभिनेता से कोई बदसलूकी नहीं हुई-पुलिस
हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तारी के समय अल्लू अर्जुन से बदसलूकी के आरोपों को भी खारिज किया। पुलिस ने कहा, 'गिरफ्तारी के समय अल्लू अर्जुन के साथ बदसलूकी की बात सच नहीं है। पुलिस जब अभिनेता के घर पुहंची तो उन्होंने अपने कपड़े बदलने के लिए कुछ वक्त मांगा। इसके बाद वह अपने बेडरूम में गए। इस दौरान पुलिस घर के बाहर उनका इंतजार करती रही। जब वह घर से बाहर आए तो उन्हें हिरासत में लिया गया। अभिनेता के साथ किसी तरह का बुरा बर्ताव और बल का प्रयोग नहीं हुआ। अपने परिवार और पत्नी से बातचीत करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited