मैं पार्टी के काम में उलझ गया हूं- शादी की बात पर छात्राओं से बोले राहुल गांधी, कहा- चेहरे पर नहीं लगाता क्रीम
Rahul Gandhi Jaipur Video: राहुल गांधी पिछले दिनों जयपुर के इस कॉलेज में पहुंचे थे और वहां छात्राओं के साथ संवाद किया था। उन्होंने एक छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी भी की थी।
जयपुर में छात्राओं से बात करते हुए राहुल गांधी
Rahul Gandhi Jaipur Video: राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में राहुल गांधी छात्राओं से बात करते दिख रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान एक छात्रा राहुल गांधी से उनकी शादी के बारे में पूछ लेती, जिस पर राहुल गांधी बोलते हैं कि वो पार्टी के काम में उलझे हुए हैं।
की थी स्कूटी की सवारी
कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें राहुल गांधी शादी से लेकर खान-पान पर तक बात करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी पिछले दिनों जयपुर के इस कॉलेज में पहुंचे थे और वहां छात्राओं के साथ संवाद किया था। उन्होंने एक छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी भी की थी। कांग्रेस नेता ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
शादी पर क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसी वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वह अपने काम और कांग्रेस पार्टी के भीतर इतना व्यस्त हो गए कि शादी के बारे में सोच ही नहीं सके। इस संवाद के दौरान एक छात्रा ने सवाल किया- "सर, आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अब तक शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा?" इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा- "क्योंकि मैं अपने काम में, कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं।"
जातिगत जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी
छात्राओं ने जाति जनगणना को लेकर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से सवाल किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह पूरी तरह जाति जनगणना के पक्ष में हैं क्योंकि यह जाति जनगणना एक ‘एक्स-रे’ की तरह है जिससे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी), दलितों और आदिवासी समुदायों की वास्तविक स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। उनका कहना था- ठसच यह है कि ओबीसी, दलित, आदिवासी सत्ता के ढांचे में शामिल नहीं हैं। किसी को नहीं पता कि ओबीसी, दलित, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग कितने हैं। आपको चोट लगती है तो सबसे पहले आप एक्स-रे कराते हैं...जाति जनगणना भी एक्स-रे है।"
राहुल गांधी चेहरे पर नहीं लगाते क्रीम
एक छात्रा ने राहुल गांधी से उनके चेहरे की चमक का राज पूछना चाहा तो कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अपने चेहरे को धोने के लिए साबुन और क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि सिर्फ पानी से चेहरा साफ करते हैं। पसंदीदा खाने पर राहुल गांधी ने कहा कि वो करेला, पालक और मटर के अलावा सभी कुछ खाना पसंद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited