'हैलो! मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं...' अब रिजर्व बैंक में आया धमकी भरा कॉल
Reserve Bank Threat Call: धमकी भरा कॉल भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयरल नंबर पर शनिवार सुबह 10 बजे की गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा, वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और इसके बाद उसने फोन रख दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिजर्व बैंक को आया धमकी भरा कॉल।
Reserve Bank Threat Call: भारतीय रिजर्व बैंक में धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया। धमकी देने वाले ने खुद को आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। जानकारी के मुताबिक, यह कॉल कस्टमर केयरल नंबर पर शनिवार सुबह 10 बजे की गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा, वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और इसके बाद उसने फोन रख दिया।
उधर, पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है, पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे कॉल
बता दें, रिजर्व बैंक को इस तरह का धमकी भरा कॉल आना कोई नया मामला नहीं है। बीते दो महीनों से इस तरह की कॉल के कई मामले सामने आए हैं। देश की कई एयरलाइंंस , स्कूलों व अन्य जगहों पर भी धमकी भरा कॉल किया गया और बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, ये सभी मामले झूठे निकले। एयरलाइंंस को मिल रही धमकियों के कारण कई उड़ानें लगातार प्रभावित हो रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited