सत्यपाल मलिक तब करते थे नरेंद्र मोदी की तारीफ, अब 'हिट लिस्ट में नंबर-1' पर: बोले- ऐसे BJP नेता को न दें वोट जो...

Satyapal Malik on Narendra Modi: चुनावी राज्य राजस्थान में मलिक ने इस दौरान यह भी दोहराया कि पुलवामा हमला सरकार की लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों की आवाजाही के लिए विमान मुहैया कराया जाना चाहिए था।

satyapal malik and narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Satyapal Malik on Narendra Modi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कभी मौजूदा प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ा करते थे। हालांकि, समय के साथ उनके मोदी को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव आया और अब वे उन्हें व उनकी सरकार को जमकर घेरते हैं। यही वजह है कि मलिक खुद को नरेंद्र भाई की कथित हिट लिस्ट में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मानते हैं।

चुनावी सूबे राजस्थान के जयपुर शहर में शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को उनसे जब साल 2024 में (लोकसभा चुनाव में) मोदी के सत्ता में लौटने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि अगर ऐसा होता है तब तो उन्हें खुद के जेल में होने की आशंका है। उन्होंने यह भी दावा किया वह मोदी के ‘‘दुश्मनों की सूची में’’ नंबर एक पर माने जाते हैं। मलिक के मुताबिक, उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है। फिलहाल सुरक्षा में सिर्फ एक जवान रह गया है।

मलिक ने इसके अलावा किसानों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी भाजपा नेता को वोट न दें जिसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दे का समाधान नहीं किया है। किसानों के बीच एकता का आह्वान करते हुए उन्होंने अन्नदाताओं को कृषि मुद्दों के आधार पर सामूहिक रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों की मांगें पूरी नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि किसानों को उनके मुद्दों के आधार पर वोट करना चाहिए। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited