सत्यपाल मलिक तब करते थे नरेंद्र मोदी की तारीफ, अब 'हिट लिस्ट में नंबर-1' पर: बोले- ऐसे BJP नेता को न दें वोट जो...

Satyapal Malik on Narendra Modi: चुनावी राज्य राजस्थान में मलिक ने इस दौरान यह भी दोहराया कि पुलवामा हमला सरकार की लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों की आवाजाही के लिए विमान मुहैया कराया जाना चाहिए था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक। (फाइल फोटो)

Satyapal Malik on Narendra Modi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कभी मौजूदा प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ा करते थे। हालांकि, समय के साथ उनके मोदी को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव आया और अब वे उन्हें व उनकी सरकार को जमकर घेरते हैं। यही वजह है कि मलिक खुद को नरेंद्र भाई की कथित हिट लिस्ट में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मानते हैं।

चुनावी सूबे राजस्थान के जयपुर शहर में शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को उनसे जब साल 2024 में (लोकसभा चुनाव में) मोदी के सत्ता में लौटने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि अगर ऐसा होता है तब तो उन्हें खुद के जेल में होने की आशंका है। उन्होंने यह भी दावा किया वह मोदी के ‘‘दुश्मनों की सूची में’’ नंबर एक पर माने जाते हैं। मलिक के मुताबिक, उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है। फिलहाल सुरक्षा में सिर्फ एक जवान रह गया है।

मलिक ने इसके अलावा किसानों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी भाजपा नेता को वोट न दें जिसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दे का समाधान नहीं किया है। किसानों के बीच एकता का आह्वान करते हुए उन्होंने अन्नदाताओं को कृषि मुद्दों के आधार पर सामूहिक रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों की मांगें पूरी नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि किसानों को उनके मुद्दों के आधार पर वोट करना चाहिए। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

End Of Feed