मैं इंसाफ का कायल हो गया हूं, हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद आजम खां ने ऐसा क्यों कहा?
हेट स्पीच (Hate Speech) मामले में सपा के सीनियर नेता और रामपुर से विधायक आजम खां (Azam Khan) को तीन साल की सजा सुनाई गई। फिर जमानत मिल गई। उसके बाद आजम खान ने कहा कि मैं इंसाफ का कायल हो गया हूं।
सपा नेता आजम खान
समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता और विधायक आजम खां (Azam Khan) को हेट स्पीच (Hate Speech) देने के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने दोषी करार देते हुए 3 साल जेल की सजा सुनाई और 25 हजार रुपए जुर्माना भरने को भी कहा। हालांकि उसके बाद उन्हें ऊपरी अदालत में अपील के लिए जमानत भी दे दी गई। सजा मिलने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत में आजम खां ने कहा कि यह अधिकतम सजा है। इस मामले में जमानत अनिवार्य शर्त है, उस आधार पर मुझे जमानत मिल गई है। मैं इंसाफ का कायल हो गया हूं।
आजम खान को जेल जाने की नौबत नहीं आएगी?
हेट स्पीच (Hate Speech) देने के मामले में रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे में रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। यह बहस 21 अक्टूबर को पूरी हो गई थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय की थी। कोर्ट ने इस दिन पहले दोषी करार दिया फिर तीन साल जेल की सजा सुनाई। फिर जमानत भी दे दी। गौर हो कि आजम खां को हेट स्पीच के मामले में सजा सुनाई गई है जो जमानती मामला है और यह संभव है कि उन्हें इस मामले में जेल जाने की नौबत ना आए।
आजम खां पर इन धाराओं के तहत दर्ज किए गए थे मामले
आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा 153 क (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 505 क (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करना) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (चुनाव के सिलसिले में विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य बढ़ाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
खत्म हो सकती है आजम खान की विधानसभा सदस्यता
अदालत के इस फैसले के चलते आजम खान की विधानसभा सदस्यता भी खत्म हो सकती है। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुलाई 2013 में जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में दो साल से ज्यादा की सजा होती है तो उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) समाप्त हो जाएगी।
इन मामलों पर आजम खान पर दर्ज हुआ था केस
आजम खां पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मिलक कोतवाली इलाके के खातानगरिया गांव में जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को भला-बुरा कहकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। खां के इस बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited