दुविधा में हूं कि वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का, केरल में बोले राहुल गांधी...पीएम मोदी पर फिर कसे तंज

कांग्रेस नेता ने वायनाड में एक जनसभा में कहा, मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का।

राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा चुनाव 22024 दो जगहों से चुनाव लड़कर जीतने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को केरल के वायनाड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से किसी एक सीट को छोड़ने पर दुविधा का जिक्र किया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर खूब तंज भी कसे। राहुल गांधी ने 2024 के आम चुनाव में इन दोनों सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे, दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लोग उससे खुश होंगे। उन्होंने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया।

वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का

कांग्रेस नेता ने वायनाड में एक जनसभा में कहा, मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मैं उम्मीद करता हूं वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे। लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद यह उनकी राज्य में पहली यात्रा है। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भगवान से कोई निर्देश नहीं मिलता कि क्या करना है, जैसा कि प्रधानमंत्री करते हैं।

पीएम मोदी पर कसा तंज

पीएम मोदी का उपहास उड़ाते हुए राहुल ने कहा कि भगवान ने प्रधानमंत्री को देश के प्रमुख हवाईअड्डों और बिजली संयंत्रों को अडाणी को सौंपने का निर्देश दिया है। लेकिन मैं इंसान हूं। मेरे भगवान देश के गरीब लोग हैं। इसलिए मेरे लिए यह आसान है। मैं बस लोगों से बात करता हूं और वे मुझे बताते हैं कि क्या करना है।

End Of Feed