Haryana News: मैं न तो 'टायर्ड', न 'रिटायर्ड', CM का फैसला करेगा आलाकमान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दो टूक

Bhupinder Singh Hooda News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद जताई और कहा कि जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोक दल 'वोट कटवा' पार्टी हैं जिनका कोई असर नहीं होने जा रहा है क्योंकि प्रदेश की 36 बिरादरी कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का मन चुकी हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Bhupinder Singh Hooda Haryana News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर मंगलवार को कहा कि वह न तो 'टायर्ड' हैं और न ही 'रिटायर्ड' हैं, लेकिन पार्टी को बहुमत मिलने पर आलाकमान मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी की बात को भी खारिज किया और कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है तथा आगामी चुनाव सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे।

हरियाणा में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की 10 में पांच सीट हासिल हुईं।हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

'हरियाणा बहुत पीछे चला गया है इस चुनाव में ये सब मुद्दे होंगे'

यह पूछे जाने पर कि किन मुद्दों को आगे रखकर कांग्रेस चुनाव में उतरने जा रही है तो उन्होंने कहा, '2014 में जब हमने सरकार छोड़ी थी तो उस समय हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने और कानून-व्यवस्था में राज्य नंबर एक था। अब हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक है तथा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। हरियाणा बहुत पीछे चला गया है। इस चुनाव में ये सब मुद्दे होंगे।'

End Of Feed