ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- अपमान हुआ तो छोड़ी कांग्रेस, मध्य प्रदेश सीएम पद की दावेदारी पर कही ये बात

सिंधिया ने कहा, कांग्रेस के ही एक बड़े नेता ने कभी कहा था कि हर एक रुपये में से 15 पैसे ही आम आदमी पर पहुंचते हैं। लेकिन आज 6 हजार रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

India Economic Conclave: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में (IEC 2023) में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश का सीएम बनने की महात्वाकांक्षा के बारे में सवालों के जवाब भी दिए। इसके अलावा राहुल गांधी की राजनीति को लेकर भी उन्होंने अपना नजरिया बताया। उन्होंने कहा कि आज सभी को दिख रहा है कि भारत का विकास हुआ है, जो नहीं देखना चाहते हैं, उन्हें समझा नहीं सकते।

ऐसी पारदर्शिता पहले कभी नहीं देखी

राहुल गांधी की मौजूदा राजनीति पर सिंधिया ने कहा कि जिनके क्लोज माइंड है उन्हें समझा नहीं सकते हैं। अगर आप आज भारत की तस्वीर देखें, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, सोशल वेलफेयर नीतियों से हालात बदले हैं। करप्शन पर स्थिति बदली है। कांग्रेस के ही एक बड़े नेता ने कभी कहा था कि हर एक रुपये में से 15 पैसे ही आम आदमी पर पहुंचते हैं। लेकिन आज 6 हजार रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहे हैं। इस तरह की पारदर्शिता इससे पहले कभी भारत में नहीं दिखी थी।

सिंधिया ने कहा, 50 करोड़ जनधन खाते खुले, दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ। विदेशों में वैक्सीनेशन हुआ तो कागज की पर्ची मिलती थी। भारत में वैक्सीनेशन डिजिटली हुआ, 200 करोड़ टीके बने, टीका लगने के बाद सर्टीफिकेट मिले। अगर कोई इसे देखने से ही इनकार करता है तो क्या कर सकते हैं।

End Of Feed