मैं सीएम हूं, देश छोड़कर क्यों भागेंगे, ED के सामने पेशी से पहले भड़के सीएम हेमंत सोरेन

अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के सामने पेश हुए हैं।

झारखंड के सीएम हैं हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अवैध खान मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने वाले हैं। उससे पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो एक राज्य के सीएम हैं, संवैधानिक पोस्ट पर हैं। वो कहां भाग कर जाएंगे। ईडी पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस तरह से उन्हें पेश होने के लिए कहा गया ऐसा लगा कि वो देश छोड़ कर भाग जाएंगे। वास्तव में उनकी समझ है कि व्यापारियों के अलावा राजनीतिक दलों के नेता देश छोड़ कर भागा हो। सोरेन ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि इतना बड़ा आरोप किसी सीएम के खिलाफ इतना हल्के अंदाज में कैसे लगाया जा सकता है।

750 करोड़ की रॉयल्टी, 1 हजार करोड़ का घोटाला कैसे

सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि उन्होंने ईडी को खत भेज कर बताया है कि पूरे राज्य में दो वर्षों में अवैध खनन से मिलने वाली रॉयल्टी 750 करोड़ रुपए थी। आप कैसे कह सकते हैं कि घोटाला एक हजार करोड़ रुपए का है। दरअसल नियोजित तरीके से राज्य सरकार बदलने की कोशिश की जा रही है। आप खुद षड़यंत्र को खुले तौर पर देख सकते हैं। ईडी से उम्मीद की जाती है कि वो अपने फर्ज को बिना किसी दबाव और स्वतंत्र तरीके से पूरी करेगी जिसमें किसी तरह का छिपा हुआ एजेंडा या मकसद नहीं होगा। उन्होंने संविधान के नाम पर पद की गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली है। एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वो दी गई जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।

End Of Feed