Sharad Pawar: मैं ही हूं NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष- दिल्ली में शरद पवार का दावा, मिलने पहुंचे राहुल गांधी
Sharad Pawar: शरद पवार ने आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि वो ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हैं। शरद पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई 82 साल का है या 92 साल का।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)
Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली से अपने बागी भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के हर उन दावों पर कड़ा प्रहार किया जो, उन्होंने किए थे। शरद पवार ने कहा कि वो ही अभी भी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, कोई और नहीं। अजित पवार ने शरद पवार को हटाकर खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है। जिसपर आज शरद पवार ने पलटवार किया।
ये भी पढ़ें- शरद पवार के ही रास्ते पर चल रहे अजित पवार! चाचा ने दो बार तोड़ी थी कांग्रेस, भतीजे ने भी दो बार NCP को तोड़ा
शरद पवार के तीखे तेवर
शरद पवार ने आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि वो ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हैं। शरद पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई 82 साल का है या 92 साल का। शरद पवार ने आज अपने दिल्ली स्थित आवास पर विभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा- "उम्र मायने नहीं रखती...चाहे वह 82 वर्ष की हो या 92 वर्ष की।"
अजित गुट का दावा
वहीं इस बैठक को लेकर अजित पवार गुट ने कहा कि इस बैठक का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किस गुट को एनसीपी के नाम और प्रतीक का उपयोग करने का अधिकार है। अलग हो चुके भतीजे अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि उनके चाचा रिटायर हो जाएं और राकांपा की कमान उन्हें सौंप दें।
शरद पवार का पलटवार
इन दावों के जवाब में शरद पवार ने कहा- "दावे में कोई सच्चाई नहीं है। यह (बैठक) राकांपा के संविधान के अनुसार आयोजित की गई थी। हम चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। बगावत से पार्टी को नुकसान हुआ है। हमें इससे आगे बढ़ना है और मजबूती से आगे बढ़ना है। आज की बैठक पार्टी के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए है।"
मिलने पहुंचे राहुल गांधी
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने के लिए राहुल गांधी भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार के साथ राहुल गांधी की पहली मुलाकात है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में एनसीपी में टूट और विपक्षी एकता पर राहुल गांधी शरद पवार से बात कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited