Sharad Pawar: मैं ही हूं NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष- दिल्ली में शरद पवार का दावा, मिलने पहुंचे राहुल गांधी

Sharad Pawar: शरद पवार ने आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि वो ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हैं। शरद पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई 82 साल का है या 92 साल का।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली से अपने बागी भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के हर उन दावों पर कड़ा प्रहार किया जो, उन्होंने किए थे। शरद पवार ने कहा कि वो ही अभी भी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, कोई और नहीं। अजित पवार ने शरद पवार को हटाकर खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है। जिसपर आज शरद पवार ने पलटवार किया।

शरद पवार के तीखे तेवर

शरद पवार ने आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि वो ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हैं। शरद पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई 82 साल का है या 92 साल का। शरद पवार ने आज अपने दिल्ली स्थित आवास पर विभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा- "उम्र मायने नहीं रखती...चाहे वह 82 वर्ष की हो या 92 वर्ष की।"

End Of Feed