मैं नहीं कहती कि तुम BJP को वोट दो बल्कि अपना हित देखो, उमा भारती ने लोधी समुदाय से कही ये बात

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती लोधी समुदाय से आती हैं। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से कहा कि मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोधी हो, तुम बीजेपी को वोट दो, बल्कि हमेशा कहती हूं कि आप अपना हित देखो।

Uma Bharti

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती

तस्वीर साभार : भाषा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती ने लोधी समुदाय के लोगों से कहा कि मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोधी हो, तुम बीजेपी को वोट दो, बल्कि हमेशा कहती हूं कि ‘आप अपना हित देखो। गौर हो कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती लोधी समुदाय से हैं, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आता है। उमा भारती ने यह बात भोपाल में 25 दिसंबर को लोधी समुदाय के विवाह योग्य युवक-युवतियों के सम्मेलन में कहा। हालांकि, उनकी इस टिप्पणी का कथित वीडियो क्लिप मंगलवार शाम को सामने आया।

इस वीडियो में भारती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी। मैं लोगों का वोट मागूंगी। मैं कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोध (यानी लोधी) हो, तुम बीजेपी को वोट करो। नहीं, मैं तो सबको कहती हूं कि आप बीजेपी को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं।

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। नहीं, आपको अपने आसपास का हित देखना है क्योंकि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं और अगर आप पार्टी के मतदाता नहीं हैं, तो आपको सारी चीजों को देख कर ही अपने बारे में फैसला करना है। भारती ने कहा कि इसलिए मैं यह मान कर चली हूं कि प्यार के बंधन में हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीतिक बंधन से आप मेरी तरफ से पूरी तरह से आजाद हैं।

प्रदेश कांग्रेस ने भारती के संबोधन का एक वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया कि लोधी समाज के लिए बड़ा संदेश: - बीजेपी की सीनियर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज को संकेत दिया है कि अब बीजेपी को वोट देने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश बचाने के महाअभियान में उमा भारती जी का स्वागत है। मध्यप्रदेश मांगे कमलनाथ।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भारती बीजेपी में अपने सिकुड़ते राजनीतिक आधार को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अकारण ही उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उमा भारती जी एक संत हैं और इस तरह की बातें बोलती हैं। वह भगवान राम और बीजेपी के प्रति समर्पित और वफादार हैं। कांग्रेस अनावश्यक रूप से खुशी व्यक्त कर रही है। भारती ने अभी तक इस कथित वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited