बिना शादी के भी बच्चा होता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, Jaya Bachchan ने ग्रेंड डाउटर नव्या नंदा से कही ये बात

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि अगर मेरी नतनी नव्या नंदा (Navya Nanda) बिना शादी के बच्चे को जन्म देती है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर शारीरिक संबंध नहीं है तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। मुझे लगता है आप लव, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते।

जया बच्चन ने नई पीढ़ी को दी सलाह

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि अगर उनकी नतनी (granddaughter) नव्या नंदा (Navya Nanda) बिना शादी के बच्चे को जन्म देती है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर अपनी नतनी के साथ बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम समय में प्रयोग नहीं कर सकते थे और कोई रिलेशनशिप लव, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर नहीं टिक सकता।

सिर्फ लव, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते

एएनआई के मुताबिक जया बच्चन ने कहा कि लोगों को मेरे इस बात से आपत्ति होगी लेकिन शारीरिक आकर्षण और संगति भी बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने समय में यह प्रयोग नहीं कर सकते थे लेकिन आज की पीढ़ी करती है और क्यों नहीं करना चाहिए? क्योंकि वह भी लंबे समय तक चलने वाली स्थाई रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार है। अगर शारीरिक संबंध नहीं है तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। मुझे लगता है आप लव, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।

End Of Feed