मैंने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल को आगाह किया था, गिरफ्तारी का दुख नहीं...बोले अन्ना हजारे

आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासा उबाल के बीच अन्ना हजारे का अहम बयान सामने आया है। क्या-क्या कहा अन्ना ने जानिए।

अन्ना हजारे

Anna Hazare on Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का बयान भी सामने आया है। अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल का शराब पर नीति बनाना सही नहीं था। मैंने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल को आगाह किया था। उन्होंने कहा कि कानून देखेगा कौन सही, कौन गलत है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कोई दुख नहीं है।

अहमदनगर में अन्ना हजारे ने कहा, मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि मेरे साथ काम करने वाले अरविंद केजरीवाल, जो शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी अपने ही कर्मों से हुई है।

तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई

वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। इस पर भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) की अगुवाई वाली पीठ ने केजरीवाल के वकील को ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली विशेष पीठ के समक्ष पेश करने को कहा।

End Of Feed