जिनके इशारों पर कभी उड़ता था जेट एयरवेज, वो अब जेल से रिहाई के लिए कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाने को हुए मजबूर, स्वास्थ्य है खराब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में पिछले साल एक सितंबर को गोयल को गिरफ्तार किया था। वह अभी यहां आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

अदालत में गिड़गिड़ाने लगे जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल इस समय जेल में है, घोटाला करने का उनपर आरोप है। जेल में उनकी स्वास्थ्य खराब हो चुका है, जिसे लेकर वो चिंतित तो हैं ही साथ ही रिहाई के लिए कोर्ट के सामने गिड़गड़ाने को भी मजबूर दिखे। कोर्ट में गोयल ने बताया कि उनकी पत्नी की स्थिति भी खराब है, ऐसे में बेहतर होगा कि वो जेल में ही मर जाएं।

जमानत की गुहार

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोपी एवं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने शनिवार को यहां एक विशेष अदालत में हाथ जोड़कर कहा कि वह ‘जिंदगी की आस खो चुके हैं’ और इस स्थिति में जीने से ‘बेहतर होगा कि वह जेल में ही वह मर जाएं।’’ अदालती रिकार्ड के अनुसार, नम आंखों से 70 वर्षीय गोयल ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी अनीता की कमी बहुत खलती है जो कैंसर के अंतिम चरण में हैं।

End Of Feed