मैंने सपने में देखा है कि राष्ट्रपति भवन के नीचे शिवलिंग है- कांग्रेस नेता का दावा, संभल मामले पर भड़के

मुगल कालीन जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के अदालत के आदेश के बाद 19 नवंबर से ही इस मामले पर सभी की नजर रही है। दूसरा सर्वेक्षण 24 नवंबर को किया गया और इस दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद को लेकर देश में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के नेता ने इससे जुड़े सवाल के जवाब में कहा है कि उनको सपना आया है कि राष्ट्रपति भवन के नीचे शिवलिंग है, सरकार को इस जगह पर खुदाई करनी चाहिए।

यूपी सरकार पर बोला हमला

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जब पूछा गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट उप न्यायालय में पेश की गई है, दावा किया गया है कि पहले वहां हरिहर मंदिर था, तो इस बारे में आप क्या कहेंगे? इस पर कांग्रेस नेता ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है कि सारे सर्वे बंद कर दिए जाएं। कोई भी अदालत तब तक निर्णय नहीं लेती जब तक सुप्रीम कोर्ट पूजा अधिनियम में अपना अंतिम निर्णय नहीं दे देता। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इसे बढ़ावा देती है और जिस तरह से संभल में हुआ, उस पर न्यायपालिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

End Of Feed