'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं' 48 घंटे के अंदर AAP से कांग्रेस में वापस आए अली मेहदी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के तीन पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल होने हंगामा मच गया। मामला तूल पकड़ा तो कांग्रेस एक्टिव हुई और इसके बाद तीन में से दो पार्षद वापस कांग्रेस में लौट आए हैं।

कांग्रेस नेता अली मेहदी और कांग्रेस नेता कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात करते हुए खुशनूद खान।

New Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजे आने के महज दो दिनों के बाद ही कांग्रेस को झटका देते हुए उसके दो नव निर्वाचित पार्षद और पार्टी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अली मेहदी आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आप में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों को 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि दो नेताओं ने फिर से कांग्रेस में वापसी कर ली। इतना ही नहीं उन्होंने बाकी दो पार्षदों के भी कांग्रेस में बने रहने का दावा भी किया।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कही ये बातशुक्रवार रात को पार्षद सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता खुशनूद खान ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की। कांग्रेस के आरएस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'उन्हें आप में लिया गया और फोटो खिंचवाया गया। उन्हें एहसास हुआ कि उनका इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया था। वह कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे।'

End Of Feed