'महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है BJP', नागपुर हिंसा पर फड़णवीस पर हमलावर हुए आदित्य ठाकरे
Aditya Thackeray : नागपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को फड़णवीस और भाजपा पर हमला बोला। ठाकरे ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में मणिपुर में जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे।
Aditya Thackeray : नागपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को फड़णवीस और भाजपा पर हमला बोला। ठाकरे ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में मणिपुर में जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि सोमवार को नागपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा कथित रूप से धार्मिक वस्तु जलाने के अफवाह पर हिंसा फैल गई। विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने इस हिंसा को 'सुनियोजित' बताया।
मुंबई में मीडिया से बातचीत में आदित्य ने कहा कि 'मुझे लगता है कि भाजपा महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है...जब नागपुर में हिंसा फैल रही थी तो सीएमओ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही थी?'
सीएमओ ने अफवाह रोकने के लिए कदम क्यों नहीं उठाया?
नागपुर की हिंसा पर राज्य सरकार की मशीनरी की आलोचना करते हुए आदित्य ने पूछा कि नागपुर में हिंसा की अफवाह जब फैलाई जा रही थी तो सीएमओ ने इस पर तुरंत रोक लगाने के लिए कदम क्यों नहीं उठाया? जब कभी भी इस तरह की घटना होती है तो सबसे पहले रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय के पास जाता है। क्या उन्हें इस बारे में कोई सूचना मिली थी? मुझे लगता है कि भाजपा महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है।'
हिरासत में 50 से अधिक लोग
नागपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र (छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित) को हटाने की मांग को लेकर एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान एक समुदाय का धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-औरंगजेब का महिमामंडन और तारीफ करने वाले देशद्रोही, बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
बावनकुले ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की
पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने बताया, ‘पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और विभिन्न थानों में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।’नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि माहौल को खराब करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया और उन्होंने विपक्ष से मामले में राजनीति न करने की अपील की। बावनकुले ने सभी समुदायों के सदस्यों से सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की और उन्होंने पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात
उन्होंने कहा, ‘माहौल को खराब करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया और गृह विभाग की ओर से कोई चूक नहीं हुई, क्योंकि पुलिस हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच (हिंसा के दौरान) ढाल बनकर खड़ी रही, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए।’बावनकुले ने कहा कि फिलहाल स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल तैनात होने के कारण शहर में शांति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Cash Discovery Row: SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के खिलाफ शुरू की जांच, तबादले पर उठ रहे सवाल

हम कोई कूड़ादान नहीं- जिस जज के घर पर मिला था भारी मात्रा में कैश, उनके इलाहाबाद ट्रांसफर से भड़का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

राज्यसभा में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की सुरक्षा को लेकर कही ये बात; विपक्ष को भी लताड़ा

CBI ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर जीएम को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का आरोप

सुप्रीम कोर्ट पहली बार किसी सीनियर वकील को जारी करेगा शोकॉज नोटिस, क्यों नाराज हुई शीर्ष अदालत, जानें पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited